scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतकिआ इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ‘ईवी6’ भारत में उतारेगी, मई में की जा सकेगी बुकिंग

किआ इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ‘ईवी6’ भारत में उतारेगी, मई में की जा सकेगी बुकिंग

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) वाहन विनिर्माता किआ इंडिया की भारत में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में कदम रखने की योजना है और इसी क्रम में वह इस वर्ष के अंत तक प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर ‘ईवी6’ बाजार में उतारेगी।

अभी किआ इंडिया सेल्टॉस और सोनेट जैसे मॉडल की बिक्री करती है। उसके इलेक्ट्रिक मॉडल की बुकिंग 26 मई से शुरू होगी। कंपनी ईवी6 की देश में अभी केवल 100 इकाइयों की ही बिक्री करेगी।

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ताए-जिन पार्क ने कहा, ‘‘हम भारत में नए स्तर का किआ अनुभव देंगे जिसकी शुरुआत ईवी6 के साथ की जाएगी।’’ उन्होंने बताया कि ईवी6 किआ की सबसे अत्याधुनिक गाड़ी है और 2022 में इसकी सीमित संख्या में बिक्री की जाएगी।

पार्क ने कहा, ‘‘ईवी6 के लिए बुकिंग 26 मई से शुरू होगी। इसे भारत में जल्द ही उतारा जाएगा।’’

भाषा मानसी

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments