scorecardresearch
Saturday, 20 April, 2024
होमदेशबिना वीजा पासपोर्ट नेपाल जाने की कोशिश में नीदरलैंड का एक नागरिक गिरफ्तार

बिना वीजा पासपोर्ट नेपाल जाने की कोशिश में नीदरलैंड का एक नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

महराजगंज (उप्र) 24 मार्च (भाषा) भारत-नेपाल सीमा पर महराजगंज जिले के सोनौली सीमा से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की साझा टीम ने बिना वीजा और पासपोर्ट के नेपाल जाने की कथित रूप से कोशिश करते हुए नीदरलैंड के 41 वर्षीय एक नागरिक को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, नेपाल जा रहे नीदरलैंड के नागरिक रॉबर्ट डेविड को बृहस्पतिवार की शाम सोनौली में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने नियमित जांच के लिए रोका।

सोनौली के पुलिस निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि बिना वीजा और पासपोर्ट के पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और खुफिया ब्यूरो को मामले से अवगत करा दिया गया है।

सोनौली भारत-नेपाल सीमा पर स्थित है और भारत और नेपाल के बीच एक प्रसिद्ध पारगमन बिंदु है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments