scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशED के चार्जशीट दाखिल करने पर बोले डीके शिवकुमार- कानून पर भरोसा है, सब राजनीति से प्रेरित

ED के चार्जशीट दाखिल करने पर बोले डीके शिवकुमार- कानून पर भरोसा है, सब राजनीति से प्रेरित

प्रवर्तन निदेशालय ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के खिलाफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल किए जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें देश के कानून पर भरोसा है, उन्हेंं न्याय मिलेगा. यह सब राजनीति से प्रेरित है.

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की है.

शिवकुमार वर्तमान में I-T विभाग द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर ED द्वारा दर्ज किए गए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पर हैं.

अधिकारियों के मुताबिक, अभियोजन पक्ष की ओर से यह आरोपपत्र दिल्ली की एक अदालत के समक्ष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

ईडी ने सितंबर 2018 में शिवकुमार और अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज किया था.

यह मामला कथित कर चोरी और हवाला सौदे को लेकर बेंगलुरु की एक अदालत में शिवकुमार और अन्य के खिलाफ दायर आयकर विभाग के आरोपपत्र पर आधारित था.

आयकर विभाग ने शिवकुमार और उनके सहयोगी एस के शर्मा पर तीन अन्य आरोपियों की मदद से हवाला माध्यमों से नियमित रूप से बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी का लेन-देन करने का आरोप लगाया है.

ईडी ने 60 वर्षीय शिवकुमार को इस मामले में 2019 में गिरफ्तार किया था. इसके अलावा ईडी ने इस मामले में शिवकुमार की बेटी ऐश्वर्या और कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर समेत कई अन्य लोगों से भी पूछताछ की थी.

शिवकुमार इस मामले में इस समय जमानत पर हैं.

share & View comments