scorecardresearch
Friday, 18 July, 2025
होमदेशपुलिस महानिदेशक ने डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में आतंकवाद निरोधक अभियानों की समीक्षा की

पुलिस महानिदेशक ने डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में आतंकवाद निरोधक अभियानों की समीक्षा की

Text Size:

जम्मू, 18 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने शुक्रवार को डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिलों में सुरक्षा स्थिति और आतंकवाद निरोधक अभियानों की समीक्षा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रभात ने भद्रवाह और बटोटे इलाकों का दौरा करने के बाद इन जिलों के ऊपरी इलाकों में छिपे मौजूदा और नए आतंकवादी समूहों के खात्मे पर जोर दिया।

पुलिस के शीर्ष अधिकारी ने खुफिया तंत्र को मजबूत करने और सफल अभियान चलाने पर जोर दिया।

एक अधिकारी ने बताया, “पुलिस महानिदेशक ने डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में सुरक्षा, कानून-व्यवस्था की स्थिति, आतंकवाद निरोधक अभियानों और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के लिए बटोटे स्थित रेंज पुलिस मुख्यालय का दौरा किया।”

उप महानिरीक्षक (डीआईजी) श्रीधर पाटिल और अन्य जिला पुलिस प्रमुखों ने पुलिस महानिदेशक को अहम जानकारियां दीं।

अधिकारी ने बताया, “अमरनाथ यात्रा और आतंकवाद निरोधक अभियानों के मद्देनजर तैनाती का आकलन करने के लिए भद्रवाह में एक विस्तृत समीक्षा बैठक की गई।”

पुलिस महानिदेशक ने अमरनाथ के लिए शांतिपूर्ण यात्रा सुनिश्चित करने में नागरिक एवं पुलिस प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए खुफिया तंत्र को मजबूत करने, अभियानों के सफल क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने और पुलिसकर्मियों के कल्याण को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

उन्होंने इन जिलों के ऊपरी इलाकों में छिपे मौजूदा और नए आतंकवादी समूहों को खत्म करने के साथ-साथ राष्ट्र-विरोधी तत्वों के भूमिगत समर्थन नेटवर्क को ध्वस्त करने पर विशेष जोर दिया।

पुलिस महानिदेशक ने बटोटे के अपने दौरे के दौरान खुफिया तंत्र को मजबूत करने और सफल अभियान चलाने पर जोर दिया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के दौरे ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए अंतर-एजेंसी समन्वय के महत्व को रेखांकित किया है।

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments