scorecardresearch
Tuesday, 3 December, 2024
होमदेशदिल्ली: कार की टक्कर से फ्लाईओवर से गिरे दो मोटरसाइकिल सवार, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली: कार की टक्कर से फ्लाईओवर से गिरे दो मोटरसाइकिल सवार, अस्पताल में भर्ती

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में सोमवार शाम एक कार की टक्कर से फ्लाईओवर से गिरकर अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के संबंध में शाम करीब साढ़े सात बजे पीसीआर कॉल प्राप्त हुई।

अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों फ्लाईओवर से नीचे गिर गए जबकि उनके वाहन फ्लाईओवर पर ही रह गए।

अधिकारी ने बताया, ‘‘दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज जारी है। दोनों घायलों की हालत स्थिर है।’’

भाषा शुभम शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments