scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशदिल्ली मेट्रो 2031 तक 10 लाख वाहनों को शहर की सड़कों से दूर रखने में मदद करेगी: टेरी अध्ययन

दिल्ली मेट्रो 2031 तक 10 लाख वाहनों को शहर की सड़कों से दूर रखने में मदद करेगी: टेरी अध्ययन

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) दिल्ली मेट्रो 2031 तक प्रतिदिन लगभग 10.9 लाख वाहनों को शहर की सड़कों से दूर रखने में मदद करेगी, जिससे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भीड़भाड़, ईंधन की खपत और वायु प्रदूषण में उल्लेखनीय कमी आएगी। ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) द्वारा किए गए एक अध्ययन में यह कहा गया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने अध्ययन साझा करते हुए कहा कि मेट्रो परिचालन के कारण प्रतिदिन सड़क से हटने वाले वाहनों की संख्या 2019 में 4.74 लाख से बढ़कर 2021 में 5.16 लाख हो गई है और 2031 तक इसके दोगुने से अधिक होने की उम्मीद है।

डीएमआरसी के अनुसार, मेट्रो सेवाओं के बढ़ते उपयोग से ईंधन की खपत और प्रदूषकों में भी उल्लेखनीय कमी आई है। 2021 में वार्षिक ईंधन बचत 2.55 लाख टन से बढ़कर 2031 तक अनुमानित 5.34 लाख टन हो जाएगी।

इसी प्रकार, प्रदूषकों में कमी 2021 में लगभग 7.77 लाख टन से बढ़कर 2031 में 16.3 लाख टन से अधिक होने की उम्मीद है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments