
नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) दिल्ली के द्वारका में शादी का प्रस्ताव ठुकराने के बाद एक लड़की और उसके परिवार को परेशान करने पर 36 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। वारदात को चार लोगों ने अंजाम दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
पुलिस ने बताया कि नंगली विहार के निवासी अवनीश सक्सेना 13 मई को बाबा हरिदास नगर इलाके में दिचाऊं-बक्करवाला रोड पर एक खेत में मृत मिले। उनकी मोटरसाइकिल भी सड़क के पास लावारिस हालत में मिली थी।
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि अपराध और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और बाद में वाहन के पंजीकरण विवरण के आधार पर व्यक्ति की पहचान की गई।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सक्सेना लगातार एक लड़की पर शादी करने का दबाव बना रहा था।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जब लड़की और उसका परिवार सक्सेना से बचने के लिए दिल्ली छोड़कर चले गए और उसके फोन कॉल का जवाब देना बंद कर दिया तो सक्सेना ने उन्हें कथित तौर पर समाज में बदनामी करने और शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकी देना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान इशांत पासवान (19), राहुल (24), विशाल उर्फ गोलू (28) और देवेंद्र सिंह (24) के रूप में हुई है।
भाषा
शफीक खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.