scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशदिल्ली विस्फोट: ऑनलाइन 'भड़काऊ' सामग्री के प्रसार के आरोप में असम में पांच लोग गिरफ्तार

दिल्ली विस्फोट: ऑनलाइन ‘भड़काऊ’ सामग्री के प्रसार के आरोप में असम में पांच लोग गिरफ्तार

Text Size:

गुवाहाटी, 12 नवंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि हाल में दिल्ली में हुए विस्फोट के संबंध में ‘आपत्तिजनक और भड़काऊ’ सामग्री को ऑनलाइन प्रसारित करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर ‘घृणा फैलाने या आतंकवाद का महिमामंडन करने वाले” किसी भी व्यक्ति के खिलाफ तेजी से और दृढ़ता से कार्रवाई करना जारी रखेगी।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘हाल में दिल्ली में हुए विस्फोट के सिलसिले में असम पुलिस ने आपत्तिजनक और भड़काऊ सामग्री को ऑनलाइन फैलाने के आरोप में पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।’

शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों में दरांग निवासी मती-उर-रहमान, गोलपाड़ा निवासी हसम अली, चिरांग निवासी अब्दुल लतीफ, कामरूप निवासी वजहुल कमाल और बोंगाईगांव निवासी नूर अमीन अहमद शामिल हैं।

दिल्ली विस्फोट का ‘राजनीतिकरण’ करने के लिए सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में मंगलवार को असम के कछार जिले में एक सेवानिवृत्त स्कूल प्रधानाचार्य को हिरासत में लिया गया।

दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक यातायात सिग्नल पर सोमवार शाम एक धीमी गति से चलती कार में उच्च तीव्रता का विस्फोट हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments