scorecardresearch
Saturday, 29 November, 2025
होमदेशदिल्ली धमाका जांच: एनआईए की टीम ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा से दो को गिरफ़्तार किया

दिल्ली धमाका जांच: एनआईए की टीम ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा से दो को गिरफ़्तार किया

Text Size:

हल्द्वानी, 29 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाल किला के पास हुये बम धमाके की जांच के सिलसिले में केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम ने दिल्ली एवं उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से जिले के बनभूलपुरा क्षेत्र से बिलाली मस्जिद के इमाम तथा उसके एक सहयोगी को गिरफ़्तार कर लिया और दोनों को दिल्ली ले गयी। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस को लाल किले के बाहर हुए धमाके के मुख्य आरोपी डॉ उमर नबी से जुड़े मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल से हल्द्वानी का एक सुराग मिला था, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि बिलाली मस्जिद के इमाम मोहम्मद आशिफ और बिजली का काम करने वाले नजर कमाल को शुक्रवार को आधीरात के बाद गिरफ़्तार कर लिया गया और उन्हें दिल्ली ले जाया गया है ।

गिरफ़्तारी के बाद हल्द्वानी के शहर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल और लालकुआं की पुलिस उपाधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में लालकुआं, कालाढूंगी, हल्द्वानी, मुखानी और काठगोदाम आदि अनेक थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल बनभूलपुरा पहुंची ।

पुलिस ने बिलाली मस्जिद और इमाम के घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है। अचानक बढ़ी पुलिस की हलचल से स्थानीय लोग सहम गए । इस संबंध में कत्याल ने कहा कि एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है ।

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि एनआईए और उत्तराखंड पुलिस की एक टीम नैनीताल में भी एक मस्जिद में कुछ लोगों से पूछताछ करने के लिए गयी है।

लाल किले के पास एक कार में 10 नवंबर को हुए धमाके में 15 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि कई अन्य घायल हो गए थे ।

भाषा सं दीप्ति रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments