झांसी (उप्र), एक नवंबर (भाषा) झांसी जिले के बरुआसागर क्षेत्र में साइबर ठगी से परेशान एक विवाहिता ने कथित रूप से बेतवा नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। उसका शव शनिवार को नोटघाट पुल के पास बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बरुआसागर कस्बे के मिलान मोहल्ले में रहने वाली 21 वर्षीय भावना पाल गत 28 अक्टूबर की सुबह से लापता थीं। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका था। शनिवार को भावना का शव नोटघाट पुल के पास बेतवा नदी से बरामद हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में भावना के पति शेर सिंह ने बताया कि कुछ समय पूर्व एक मशहूर कंपनी में काम दिलाने का वादा कर उसकी पत्नी के साथ साइबर ठगी की गयी थी। इससे वह बहुत परेशान थी।
सिंह ने कहा कि आशंका है कि इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली है।
बरुआसागर थाना प्रभारी राहुल राठौर ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा भावना के खाते से पांच हजार रुपए गायब होने की बात बताई गई है। हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही मामले की जांच कराई जाएगी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं. सलीम शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
