scorecardresearch
Sunday, 10 December, 2023
होमदेशएक लाख का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

एक लाख का इनामी अपराधी पुलिस मुठभेड़ में ढेर

Text Size:

लखनऊ, 18 नवंबर (भाषा) झांसी जिले के मऊरानीपुर इलाके में शनिवार को उत्तर प्रदेश की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी एक अपराधी ढेर हो गया। एसटीएफ ने बयान जारी कर बताया कि मृतक अपराधी की पहचान राशिद कालिया (45) के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान उसे पुलिस की गोली लग गई। पुलिस ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके खिलाफ कानपुर और झांसी में लूट, हत्या और हत्या के प्रयास समेत 13 मामले दर्ज हैं। इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक (कानपुर जोन) ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। भाषा राजेंद्र PRI ESPL NRG.LUCKNOW DES5UP-STF-ENCOUNTERReward-carrying criminal killed in encounter with UP Police in Jhansi Lucknow, Nov 18 (PTI) A 45-year-old reward-carrying criminal was killed in an encounter with the Special Task Force of the UP Police in Mauranipur area of Jhansi district on Saturday, the force said.

Rashid Kali wounded with gunshots was taken to a hospital where doctors declared him dead, the STF said in a statement.

Kali was booked in 13 cases under charges of murder, rioting, attempt to murder, use of deadly weapons, etc in Kanpur and Jhansi.

A reward of Rs 1 lakh was announced by Additional Director General of Police, Kanpur zone, on any information leading to his arrest, the STF said. PTI NAV VNVN11181244NNNN संतोषसंतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments