scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमदेशअपराधलाल टी-शर्ट में फायरिंग करने वाला शाहरुख शौकिया रखता था पिस्टल, पुलिस कर रही है जांच

लाल टी-शर्ट में फायरिंग करने वाला शाहरुख शौकिया रखता था पिस्टल, पुलिस कर रही है जांच

पुलिस के अनुसार शाहरुख ने बताया कि वह प्रदर्शन के दौरान गुस्से में आकर फायरिंग किया है. उसकी कोई आपराधिक पृष्ठिभूमि नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा के दौरान लाल टी-शर्ट में फायरिंग करने वाले शख्स शाहरुख को यूपी के शामली जिले से गिरफ्तार कर आईटीओ के दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर लेकर आई है. पिस्टल के बारे में पुलिस ने बताया कि वह इसे शौकिया रखता था और यह देसी पिस्टल है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजित कुमार सिंहला ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उसकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी.

पुलिस शाहरुख के परिजनों का पता लगाने का प्रयास कर रही है जो अभी फरार हैं.

सिंहला ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘वह (शाहरुख) शामली से भागने की फिराक में था लेकिन उसे पकड़ लिया गया और बाद में दिल्ली लाया गया. हिंसा के दौरान उसके द्वारा इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है. पिस्तौल अच्छी गुणवत्ता वाली थी. उसने तीन गोलियां चलाई थीं. वह विरोध प्रदर्शन में अकेला गया था.’

सिंहला ने कहा, ‘उसे अदालत में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड में लिया जाएगा.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजित कुमार सिंगला ने कहा कि वह उस पिस्टल को बरामद करने की कोशिश में लगे हैं जिसे उसने इस्तेमाल किया था.

पुलिस ने कहा कि शाहरुख ने बताया कि वह प्रदर्शन के दौरान गुस्से में आकर फायरिंग किया है. उसकी कोई आपराधिक पृष्ठिभूमि नहीं है लेकिन उनके पिता नशीला पदार्थ रखते हैं और उनके खिलाफ फेक करेंसी का मामला दर्ज है. आगे की जांच चल रही है.

पत्रकारों के इस सवाल पर कि पिस्टल उसने कहां से हासिल की तो उन्होंने कहा कि उसने इसे शौकिया रखी थी.

वहीं ताहिर हुसैन पर सवाल को वे टाल गए.

पुलिस ने कहा फायरिंग को लेकर गहनता से पूछताछ करेंगे. जिसी गाड़ी से वह फरार था उसे कहीं छुपा रखी है, उसे बरामद करेंगे.

बाकि सामने आ रहे वीडियो को लेकर कार्रवाई के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि जितने भी विडियो मिले हैं उनकी जांच हो रही है.

इस हिंसा में गैंगेस्टर के शामिल होने के सवाल पर सिंगला ने कहा कि केस दर्ज कर जांच चल रही है.

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर ने शाहरुख के खिलाफ की कार्रवाई के बारे में बात करते हुए कहा कि उस पर धारा 307 (हत्या के प्रयास) के साथ आईपीसी धारा 186, 353 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच में जरूरी हुआ तो अन्य धाराएं भी जोड़ी जाएंगी. हम इसके लिए अधिकतम रिमांड की मांग करेंगे.

जाफराबाद-मौजपुर रोड पर 24 फरवरी को एक व्यक्ति ने अपना तमंचा पुलिसकर्मी पर तान दिया था जिसका वीडियो वायरल हो गया. इस व्यक्ति की पहचान 33 वर्षीय शाहरुख के तौर पर हुई है. व्यक्ति ने पुलिस की मौजूदगी में आठ गोलियां चलाईं थीं.

अब तक 47 लोग मारे गए

दिल्ली हिंसा में अभी तक 47 लोग मारे गए हैं जिसमें पुलिस हेड कांस्टेबल रतनलाल, आईबी अधिकारी अंकित शर्मा मारे गए हैं. इस हिंसा में लगभग 200 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले सप्ताह हुए दंगों के संबंध में करीब 1300 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है, वहीं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को 98 प्रतिशत छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दीं.

पुलिस फ्लैग मार्च कर रही है और जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर,चांद बाग, शिव विहार,भजनपुरा, यमुनाविहार और मुस्तफाबाद में स्थानीय लोगों के साथ बैठकें भी की जा रही हैं. ये स्थान हिंसा से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

एक अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस ने 369 प्राथमिकियां दर्ज की हैं और 1284 लोगों को गिरफ्तार किया या हिरासत में लिया है.’

share & View comments