scorecardresearch
Friday, 6 September, 2024
होमदेशदेश में एक दिन में कोविड-19 के 90,802 नए मामले सामने आए, स्वस्थ होने की दर 77.30 प्रतिशत तक बढ़ी

देश में एक दिन में कोविड-19 के 90,802 नए मामले सामने आए, स्वस्थ होने की दर 77.30 प्रतिशत तक बढ़ी

देश में एक दिन में 90,802 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 42 लाख के पार चली गई है. जबकि कोविड-19 से मरने वालों की दर घटकर 1.70 प्रतिशत हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में एक दिन में 90,802 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद कोविड-19 मरीजों की संख्या 42 लाख के पार चली गई है जबकि इनमें से 32,50,429 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद देश में स्वस्थ होने की दर सोमवार को 77.30 प्रतिशत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के कुल मामले 42,04,613 हो गए हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 1,016 लोगों की मौत के साथ मृतक संख्या 71,642 हो गई है.

कोविड-19 से मरने वालों की दर और घटकर 1.70 प्रतिशत हो गई है.


य़ह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो की ‘येलो लाइन’ पर 169 दिन बाद बहाल हुई सेवाएं


डेटा के मुताबिक देश में 8,82,542 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो कुल मामलों का 20.99 प्रतिशत है.

भारत में कोविड-19 के मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी.

भारतीय आर्युविज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक छह सितंबर तक कुल 4,95,51,507 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 7,20,362 नमूनों की जांच रविवार को की गई.


यह भी पढ़ें: भारत के शीर्ष विशेषज्ञों ने लिखा- टीके के असर करने जैसी कोविड से जुड़ी तमाम बातें अब भी मालूम नहीं


 

share & View comments