scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमदेशराजस्थान में नाबालिग से बलात्कार के मामले में आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

राजस्थान में नाबालिग से बलात्कार के मामले में आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा

यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अदालत ने दोषी पर दसवीं कक्षा की 16 वर्षीय लड़की से बलात्कार के लिये 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

Text Size:

कोटा: राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक विशेष अदालत ने साल 2020 में किशोरी से बलात्कार के मामले में एक व्यक्ति को 20 साल के कारावास की सजा सुनाई.

यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अदालत ने दोषी पर दसवीं कक्षा की 16 वर्षीय लड़की से बलात्कार के लिये 35 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया.

पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने पहले भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो अधिनियम की धाराओं के तहत उत्पीड़न और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था. आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 161 और 164 के तहत दर्ज नाबालिग के बयान के आधार पर बलात्कार की धाराओं को भी इसमें शामिल किया गया था.

लोक अभियोजक रामहेतर गुर्जर ने बुधवार को बताया कि शहर की पॉक्सो अदालत- I ने झालावाड़ सिटी के निवासी भूपेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू (22) को जून 2020 में हुए बलात्कार के मामले में मंगलवार को दोषी करार दिया.

लोक अभियोजक ने बताया कि लड़की ने अपने पड़ोसी सिंह पर देर रात बलात्कार करने का आरोप लगाया था जब वह शौच के लिये अपने घर से बाहर गई थी. लड़की की मेडिकल जांच और एकत्रित सबूतों के आधार पर पुलिस ने मामले में बलात्कार की धाराएं जोड़ीं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने बताया कि मामले की सुनवाई के दौरान कम से कम 14 गवाहों के बयान दर्ज किये गए और अदालत के समक्ष 22 दस्तावेज पेश किये गए.


यह भी पढ़ें- ‘देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी’, BJP छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य को गिरफ्तारी का वारंट


 

share & View comments