scorecardresearch
Tuesday, 23 April, 2024
होमदेशकोरोनावायरस से 'बचाव ही समाधान' सेलीब्रिटीज़ आए सामने, किसी ने कहा 'करो नमस्ते' किसी ने लगाया 'जयकारा'

कोरोनावायरस से ‘बचाव ही समाधान’ सेलीब्रिटीज़ आए सामने, किसी ने कहा ‘करो नमस्ते’ किसी ने लगाया ‘जयकारा’

कोरोना वायरस के प्रकोप में पूरी दुनिया है लेकिन इसी बीच कई देशों ने आपातकाल की घोषणा कर दी है जबकि कई लोगों ने खुद को घर में कोरेंटाइन कर लिया है. फिर भी दुनिया को दे रहे हैं संदेश सुरक्षित रहें.

Text Size:

नई दिल्ली: चीन के वुहान से निकला कोरोनावायरस दुनिया के 120 से अधिक देशों में अपना प्रकोप दिखा रहा है. अभी तक इससे जहां दुनियाभर में करीब 6 हजार लोगों के मारे गए हैं वहीं भारत में भी तीन लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 125 लोग संक्रमित हैं. कोरोनावायरस से इटली, दक्षिण कोरिया, ईरान, अमेरिका और फ्रांस सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. इसी बीच कई नामी गिरामी सेलीब्रिटी भी इसकी चपेट में आने की वजह से खुद को कोरेंटाइन कर लिया है. जबकि जिंदादिल लोग कोरेंटाइन किए जाने के बाद न केवल दुनिया को संदेश दे रहे हैं बल्कि मिसाल भी साबित कर रहे हैं. भारत के सेलीब्रिटी भी पीछे नहीं नहीं हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर बाबा सहगल तक अपनी तरह से लोगों को जागरुक करने में जुटे हैं.

अमिताभ बच्चन का अवधि गीत और कैसे करें सुरक्षा

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस के बचाव और नीम हकीम खतरे जान वाली कहावत पर एक कविता तक बनाई और दुनिया वालों से कहा, सभी बहुत इलाज बता रहे हैं, किसकी सुनूं किसकी नहीं..वैसे अमिताभ बच्चन लगातार लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दे रहे हैं.. जल्द ही उनका कोरोनावायरस की सतर्कता को लेकर जागरुकता वाला विज्ञापन भी आने जा रहा है. बता दें कि जरूरी काम छोड़कर अमिताभ बच्चन ने भी लोगों से बाहर निकलने को मना किया है और रविवार को उनके घर के बाहर ‘जलसा’ एकत्रित होने वाले लोगों भी मना कर दिया है. वैसे अमिताभ की अवधि कविता सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो रही है. वहीं सीनियर बच्चन लोगों को कोरोनावायरस से बचने का संदेश भी दे रहे हैं. उनका एक वीडियो आया है जिसमें उन्होंने बताया है कि जब आप बीमार हों सर्दी खांसी हो रही हो तो क्या करें और क्या नहीं.

 अवधि गीत 

बहुतेरे इलाज बतावें ,जन जनमानस सब ,
केकर सुनैं, केकर नाहीं, कौन बताए इ सब ;
केयु कहिस कलौंजी पीसौ, केयु आँवला रस
केयु कहस घर म बैठो, हिलो न ठस से मस
ईर कहेन औ बीर कहेन, की ऐसा कुछ भी Carona ,
बिन साबुन से हाथ धोई के ,केहू के भैया छुओ न ;
हम कहा चलो हमौ कर देत हैं , जैसन बोलैं सब
आवय देयो , Carona-फिरोना , ठेंगुआ दिखाऊब तब !”
~ अब

‘नमस्ते करो’ से लेकर ‘कित्थो आया कोरोना’

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बॉलीवुड सेलीब्रिटी संदेश तो लिख ही रहे हैं गायक, लेखक अपने तरीके से वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. पॉप सिंगर बाबा सहगल जो लंबे समय से गायब चल रहे थे  वह भी अपने ‘नमस्ते’ वीडियो के साथ सामने आए और लोगों से कहा है, ‘न गले मिलो न हाथ मिलाओ नमस्ते करो.’ बाबा सहगल एक गीत के साथ लोगों को जागरुकता के साथ-साथ प्रकृति से हो रहे खिलवाड़ पर भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

यू- ट्यूब पर बाबा सहगल के वीडियो के साथ ही नरेंद्र चंचल भी भजन के रुप में लोगों को डेंगू से लेकर स्वाइन फ्लू तक को याद करते हुए कित्थो आया करोना की धुन पर लोगों को भजन सुना रहे हैं.

वैसे इसी दौरान आप एनसीपी नेता आठवाले का ‘कोरोना गो- गो कोरोना वीडियो’ तो नहीं ही भूले होंगे.

भले ही लोगों ने उस वीडियो को लेकर मजाक उड़ाया हो लेकिन उस वीडियो के द्वारा नेता जी लोगों को जागरूक करने में जुटे नजर आए थे. वहीं कई महिला मंडलियां भी कोरोना वायरस को लेकर कई भजन गाती सुनाई दी हैं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल रही है.

सलमान खान ने भी इंस्टाग्राम पर अपना नमस्कार की मुद्रा वाला वीडियो डाला है. अभिनेता अर्जुन रामपाल ने भी अपने ट्वीटर हैंडल पर अपनी फोटो मास्क लगाकर पेस्ट करते हुए लिखा है सुरक्षित रहें. जबकि कार्तिक आर्यन भी फोटो शेयर करते हुए छींकते खांसते समय कैसे रखें खुद का ख्याल इस बात पर अपने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. जबकि करीना कपूर खान ने भी लोगों को संदेश देते हुए जागरूक और सुरक्षित रहने की सलाह दी है.उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है और अपने प्रशंसकों के लिए संदेश भी दिया है.

रोबोट बना संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां लगातार देशवासियों को सोशल मीडिया के माध्यम से न घबराने की सलाह दे रहे हैं वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर भी कोरोनावायरस को लेकर देश दुनिया को सतर्क करने में जुटे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगाया है जिसमें केरल में रोबोट के द्वारा कोरोनावायरस के संक्रमण रोकने और लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

केरल में इसका काफी स्वागत किया जा रहा है. यहां तक कि थरूर ने अपने सोशल मीडिया पेज पर भी लोगों को जागरूक करने के लिए संदेश दिया है. वैसे बता दें कि रोबोट बनाने वाली स्टार्टअप कंपनी असिमोव रोबोटिक्स की तरफ से केरल में रोबोट द्वारा मास्क, सैनिटाइज़र और नैपकिन किए जाने वाला वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है. मजेदार बात यह है कि रोबोट से सवाल किए जाने पर वह जवाब भी देती है.

असिमोव के सीईओ जयकृष्णन टी ने कहा कि अभियान में रोबोट के इस्तेमाल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. केएसयूएम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साजी गोपीनाथ ने कहा कि संस्थान ऐसे रोबोट हवाई अड्डे जैसे सार्वजनिक स्थलों पर लगाने पर विचार कर रहा है.

वैसे तो देश में सलमान खान से लेकर अनुष्का शर्मा तक, अनुपम खेर से लेकर सभी छोटे-बड़े कलाकार सोशल मीडिया पर वीडियो बना कर, फोटो के द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

कोरेंटाइन हुए लेकिन जज्बा कायम

इसी बीच इटली और स्पेन से भी कोरोना वायरस की वजह से कोरेंटाइन किए गए शहरों से जुनूनी वीडियो सामने आ रहे हैं. इटली का एक वीडियो जिसने संक्रमण से बचाव को लेकर अभियान ही शुरू कर दिया.

इटली के एक शहर से आए इस वीडियो में लोग घर की बालकनी में खड़े होकर गाना गा रहे हैं. वहीं एक खिड़की से दूसरी खिड़की से बाहर चेहरा निकाल कर कुछ गेम भी खेल रहे हैं. शनिवार को सैंकड़ों लोग अपने-अपने घरों की बालकॉनी और खिड़कियों में खड़े होकर गाने देखे गए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ.

स्पेन के सेविली से भी एक वीडियो आया जिसमें पूरा अपार्टमेंट वर्कआउट करता दिखाी दिया . ये सभी लोग अपने घरों में कोरोना की वजह से लॉकडॉउन हैं लॉकडॉउन होने की वजह से छत पर एक फिटनेस इंसट्रकर चढ़ता है और लोगों को वर्कआउट कराता है. अपनी बालकनी से बाहर निकलकर आसपास के लोग वर्कआउट करने लगते हैं.

खुद के संक्रमित होने की खबर दी और संदेश भी

हॉलीवुड के मशहूर हस्ती टॉम हैंक्स ऐसा पहला नाम सामने आया जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. टॉम हैंक्स ने खुद ट्वीट कर बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी रीटा विल्सन को भी वायरस की पुष्टि हुई है.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की पत्नी सोफी ट्रूडो को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही जस्टिन ट्रूडो से खुद को एक कमरे में सिमित करते हुए कहा कि मैं कोरेंटाइन में हूं क्योंकि सोफी को संक्रमण हो गया है. यह खबर उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी.

इसी बीच ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नैडिन डोरिस और स्पेन की नेता आईरीन मोंटेरो में संक्रमण की पुष्टि हुई.

आपातकाल की घोषणा के साथ ही लोगों को खुद के घर में कोरेंटाइन कर दिया गया है. स्कूल, कॉलेज, मॉल, पार्क से लेकर भीड़-भाड़ वाली सभी जगहों को बंद कर दिया गया है. इस लॉक डाउन की स्थिति में लोगों की एक जुटता भी खूब देखने को मिल रही है..

इस बीमारी से लड़ रहे डॉक्टर हो या फिर इटली, स्पेन से लेकर भारत के केरल में कैद हुए लोग वह खुद को तो हौसला दे ही रहे हैं बल्कि दुनियावालों को भी हौंसला दे रहे हैं और लोगों में सतर्कता फैलाने का काम कर रहे हैं.

share & View comments