scorecardresearch
Monday, 10 November, 2025
होमदेशकांग्रेस ने एमसीडी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

कांग्रेस ने एमसीडी उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 30 नवंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) उपचुनाव के लिए रविवार को अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की।

इससे पहले दिन में, ‘भाजपा’ और ‘आप’ ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

कांग्रेस ने मुंडका से मुकेश, शालीमार बाग बी. से सरिता कुमारी, अशोक विहार से विशाखा रानी, ​​चांदनी चौक से अजय कुमार जैन और चांदनी महल वार्ड से कुंवर शहजाद अहमद को उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी के अन्य उम्मीदवारों में द्वारका बी. से सुमिता मलिक, दिचाऊ कलां से रश्मी शर्मा, नारायणा से मनोज तंवर, संगम विहार ए. से सुरेश चौधरी, दक्षिण पुरी से विक्रम, ग्रेटर कैलाश से शिखा कपूर और विनोद नगर से विनय शंकर दुबे हैं।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग बी. वार्ड का प्रतिनिधित्व करती थीं, जिसे उन्होंने इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद छोड़ दिया था। वहीं, भाजपा की कमलजीत सहरावत ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद द्वारका बी. वार्ड छोड़ दिया था।

भाषा तान्या सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments