scorecardresearch
Friday, 14 November, 2025
होमदेशकांग्रेस बन गई है ‘मुस्लिमलीगी माओवादी कांग्रेस’, हो सकता है उसमें बड़ा विभाजन: नरेन्द्र मोदी

कांग्रेस बन गई है ‘मुस्लिमलीगी माओवादी कांग्रेस’, हो सकता है उसमें बड़ा विभाजन: नरेन्द्र मोदी

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के ‘‘नामदार’’ उसे जिस रास्ते पर ले जा रहे हैं, उससे उसके भीतर ‘‘गहरी निराशा और गुस्सा’’ पनप रहा है तथा आगे पार्टी में ‘‘बड़ा विभाजन’’ हो सकता है।

यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ‘‘मुस्लिमलीगी माओवादी कांग्रेस-एमएमसी’’ बन गई है और इसका पूरा एजेंडा इसी के इर्द-गिर्द घूमता है।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस की राजनीति का आधार अब सिर्फ नकारात्मक राजनीति है। कभी वह ‘चौकीदार चोर है’ का नारा देती है, कभी संसद का समय बर्बाद करती है, कभी संस्थाओं पर हमला करती है, कभी ईवीएम पर सवाल उठाती है, कभी निर्वाचन आयोग को गाली देती है, कभी ‘वोट चोरी’ के झूठे आरोप लगाती है। वह लोगों को जाति और धर्म के आधार पर बांटती है और देश के दुश्मनों का एजेंडा आगे बढ़ाती है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के पास देश के लिए कोई सकारात्मक दृष्टिकोण नहीं है। सच तो यह है कि आज कांग्रेस मुस्लिमलीगी माओवादी कांग्रेस (एमएमसी) बन गई है। कांग्रेस का पूरा एजेंडा इसी के इर्द-गिर्द घूमता है, इसलिए अब कांग्रेस के भीतर ही एक नया गुट उभर रहा है, जो इस नकारात्मक राजनीति से असहज है। कांग्रेस के ‘नामदार’ पार्टी को जिस रास्ते पर ले जा रहे हैं, उसे लेकर पार्टी के भीतर गहरी निराशा और गहरा गुस्सा पनप रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आगे कांग्रेस में एक और बड़ा विभाजन हो सकता है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले तीन लोकसभा चुनावों में कांग्रेस तीन अंकों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।

मोदी ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद देश के छह राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए और इन चुनावों में कांग्रेस के निर्वाचित विधायकों की संख्या ‘आज ही जीते गए’ विधायकों की संख्या से भी कम है।

उन्होंने कहा कि दशकों तक देश पर राज करने वाली पार्टी में लोगों का विश्वास लगातार कम होता जा रहा है।

मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश के कई राज्यों में सत्ता से बाहर रही है – बिहार में 35 साल, गुजरात में 30 साल, उत्तर प्रदेश में लगभग चार दशक और पश्चिम बंगाल में पांच दशक से।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के सहयोगी भी अब समझ रहे हैं कि अपनी नकारात्मक राजनीति के कारण वह सबको डुबो रही है। मैंने बिहार चुनावों के दौरान कहा था कि कांग्रेस के ‘नामदार’ तालाब में डुबकी लगाकर सबको डुबोने और नीचे ले जाने का अभ्यास कर रहे हैं।’’

यह बात उन्होंने गांधी पर निशाना साधते हुए कही, जो चुनाव प्रचार के दौरान बिहार में मछुआरों से बातचीत करते हुए एक तालाब में कूद गए थे।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments