scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशमुंबई में पहली बार गिरगांव चौपाटी के व्यूइंग डेक पर लगाया गया एक 3डी होलोग्राम

मुंबई में पहली बार गिरगांव चौपाटी के व्यूइंग डेक पर लगाया गया एक 3डी होलोग्राम

यह कार्य 1,700 करोड़ रुपये की लागत वाली शहर सौंदर्यीकरण परियोजना का एक हिस्सा है, जिसकी घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस साल होने वाले मुंबई निकाय चुनाव के तहत पिछले साल सितंबर में की थी.

Text Size:

मुंबई: अपनी तरह के पहले प्रयोग के तहत मुंबई के नागरिक निकाय, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने प्रसिद्ध मरीन ड्राइव के मुहाने पर स्थित ऐतिहासिक गिरगांव चौपाटी पर एक त्रि-आयामी (3डी) होलोग्राम लगाया है.

इस होलोग्राम का लगाया जाना 1,700 करोड़ रुपये की लगत से होने वाली उस मुंबई सौंदर्यीकरण परियोजना का एक हिस्सा है, जिसकी घोषणा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस साल होने वाले मुंबई निकाय चुनाव से पहले पिछले साल सितंबर में की थी.

नाम न छापने की शर्त पर बीएमसी के एक अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया, ‘‘यह होलोग्राम मुंबई में इस तरह का पहला है और हमने इसे पायलट बेसिस (प्रायोगिक आधार) पर शुरू किया है. हम जनता की प्रतिक्रिया देखेंगे और इसमें और कंटेंट जोड़ेंगे.’’

1,700 करोड़ रुपये की इस सौंदर्यीकरण परियोजना में गेटवे ऑफ इंडिया का सौंदर्यीकरण, पैदल यात्रियों के अनुकूल फुटपाथ बनाया जाना, रेलवे स्टेशनों से जुड़े 13 स्काईवॉक पर रोशनी की व्यवस्था, दीवारों की पेंटिंग और ग्लो गार्डन (चमकने वाले उद्यान) बनाया जाना भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ेंः ‘कैश-फॉर-बर्थ’, 100 करोड़ में मिलेगी कैबिनेट सीट, शिंदे के विधायकों के साथ कैसे हुई ठगी की कोशिश


‘कंटेंट की कोई बाधा नहीं’

बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि इस होलोग्राम की कीमत लगभग 4 लाख रुपये है और अभी के लिए यह फूलों, जानवरों, पक्षियों और एक दिल की आकृति को प्रदर्शित करता है. हालांकि, जैसा कि उनका कहना था, इस कंटेंट को अवसर के अनुसार बदला जा सकता है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

उन्होंने कहा, ‘‘कंटेंट की कोई बाधा नहीं है और देशभक्ति से जुड़े विषयों, या मौसम और त्यौहार के अनुसार, अलग-अलग कंटेंट डालने की अधिक गुंजाइश है.’’

इस होलोग्राम को गिरगांव चौपाटी के उस व्यूइंग डेक पर स्थापित किया गया है, जिसका उद्घाटन पिछले साल अप्रैल में तत्कालीन उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने किया था.

इस जगह के पास में ही रहने वाले कार्तिक पंडित इस होलोग्राम को देखने के लिए अपने परिवार के साथ आए थे. उन्होंने कहा, ‘‘यह अपने आप में अनूठा है और मैंने इससे पहले ऐसा कुछ नहीं देखा था, इसलिए मैं दूसरों को भी यहां आने की सलाह दूंगा.’’

अधिकारी ने दिप्रिंट को बताया कि गिरगांव चौपाटी के बगल में स्थित तिलक उद्यान को भी नया रूप दिया जा रहा है. वहां एक ग्लो गार्डन और लाइट एंड साउंड शो की योजना बनाई गई है और बीएमसी को उम्मीद है कि मार्च के अंत तक इसका उद्घाटन हो जाएगा.

यहां पर जानवरों, पक्षियों और पेड़ों की प्रतिकृतियां प्रदर्शित होंगी और इसकी बेंचें रौशनी से जगमगाएंगी. लाइट एंड साउंड शो के लिए चौपाटी पर एक पर्दा भी लगाया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि कंटेंट तो बाद में तय किया जायेगा, लेकिन शुरुआत में एक सामान्य विषय वस्तु का इस्तेमाल किया जाएगा.

बीएमसी को अपनी तिलक उद्यान परियोजना के लिए गिरगांव चौपाटी की उच्चाधिकार प्राप्त समिति और यहां के कलेक्टर से अनिवार्य मंजूरी मिलने का पूरा भरोसा है.

(अनुवाद: रामलाल खन्ना | संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: योजनाएं, कर्ज और बेदखली- क्यों हर चुनाव से पहले सभी दलों को मुंबई के फेरीवाले याद आने लगते हैं


 

share & View comments