scorecardresearch
Tuesday, 16 April, 2024
होमदेशसीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा बनीं टॉपर

सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजे घोषित, हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा बनीं टॉपर

बोर्ड परीक्षा परिणाम में दोनों छात्राओं ने 499 अंक प्राप्त किया है.सभी जोन में तिरुवनंतपुरम सबसे आगे रहा.

Text Size:

नई दिल्ली :सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12 वीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. बोर्ड ने 12 वीं सभी जोन के परिणाम गुरुवार दोपहर जारी कर दिए. इनमें हं​सिका शुक्ला और ​करिश्मा अरोड़ा ने परीक्षा में 499 अंक हासिल किए है. दोनों ही छात्राएं पहले पायदान पर रही हैं. 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच हुई थी. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर cbse.nic.in, cbseresults.nic.in और results.nic.in. पर देख सकते हैं. इस वर्ष परीक्षा परिणाम अपने तय समय सीमा से पूर्व जारी किए गए है.

सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा ने 12वीं की परीक्षा में 499 अंक प्राप्त किए हैं. दोनों ने ही प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दोनों लड़कियों ने 499 अंक हासिल किए हैं.

हं​सिका शुक्ला गाजियाबाद से है. वहीं करिशमा अरोड़ा मुजफ्फनगर की रहने वाली है. ऋषिकेश की गौरांगी चावला, रायबरेली की एश्वर्या और जिंद हरियाणा की भव्या 498 अंक के साथ संयुक्त रुप से दूसरे स्थान पर रही है. इनके आलवा तीसरे स्थान पर कुल संयुक्त रुप से 18 छात्र है. इनमें 11 छात्राएं है. हर साल क तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है.

98.2 प्रतिशत के साथ तिरुवनंतपुरम जोन पहले नंबर पर रहा है. वहीं चेन्नई जोन का प्रतिशत 92.93 रहा. इसके अलावा दिल्ली जोन में छात्रों के पास होने का प्रतिशत 91.87 रहा है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

केंद्रीय विद्यालयों का के 98.5 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहे. इसके अलावा सरकार सहायता प्राप्त स्कूलों में 84.5 प्रतिशत छात्र पास हुए. वहीं ​प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों के पास होने का प्रतिशत सबसे कम 82.5 रहा है. 88.7 प्रतिशत छात्राओं ने पास हुई. 79.4 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए. इसके अलावा ट्रांसजेंडर्स के पास होने का प्रतिशत 88.49 रहा है.इस परिक्षा में कुल करीब 13 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे.

सीबीएसई बोर्ड इस बार अपना परिणाम जल्द घोषित किया है. यह परिणाम परीक्षा के अंतिम पेपर के 28 दिनों बाद ही जारी कर दिया गया है.इस बार 1.70 करोड़ कापियां जांची गई है. इन कापियों को 3 हजार मुल्यांकन केंद्र पर जांचा गया है. इस परीक्षा में सबसे ज्यादा यूपी के छात्रों ने हिस्सा लिया. वहीं दिल्ली में सबसे ज्यादा छात्राएं शामिल हुई.

 

share & View comments