scorecardresearch
Thursday, 28 March, 2024
होमदेशचोकसी ने एंटीगुआ पुलिस से की शिकायत, अपने 'अपहरण' में 'महिला दोस्त' और भारतीय एजेंटो का नाम लिया

चोकसी ने एंटीगुआ पुलिस से की शिकायत, अपने ‘अपहरण’ में ‘महिला दोस्त’ और भारतीय एजेंटो का नाम लिया

13,500 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित भगोड़े हीरा व्यापारी चोकसी के एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमयी ढंग से गायब होने के बाद डोमिनिका के पीएम ने कहा, ‘मेहुल चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा.’

Text Size:

नई दिल्ली: डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा कि ‘भारतीय नागरिक’ मेहुल चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा और आगे की कार्रवाई के बारे में अदालत फैसला करेगी.

13,500 करोड़ रुपए के बैंक धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित भगोड़े हीरा व्यापारी चोकसी के एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमयी ढंग से गायब होने के बाद 23 मई को डोमिनिका में पकड़े जाने के बाद स्केरिट ने पहली बार सार्वजनिक रूप से बयान देते हुए कहा, ‘मेहुल चोकसी के अधिकारों का सम्मान किया जाएगा.’

एक स्थानीय मीडिया संस्थान ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि चोकसी के संबंध में आगे क्या कार्रवाई की जाएगी, इसका फैसला अदालत करेगी.

महिला मित्र अपहरण में शामिल

भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया है कि उसकी ‘मित्र’ बारबरा जबरिका ने उसके अपहरण में अहम भूमिका निभाई और इसमें एंटीगुआ पुलिस के कर्मी होने का दावा करने वाले लोग तथा भारतीयों की तरह दिखने वाले व्यक्ति शामिल थे.

एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद चोकसी अभी डोमिनिका में है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि चोकसी से एक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

एंटीगुआ और बारबुडा के रॉयल पुलिस फोर्स से की गयी अपनी शिकायत में चोकसी ने जबरिका, नरिंदर सिंह और गुरमीत सिंह के अलावा अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है. इस शिकायत की प्रति पीटीआई के पास है.

चोकसी ने आरोप लगाया है कि पिछले एक साल के साथ दौरान जबरिका से उसकी मित्रता हो गयी थी और वह उसके अपहरण में करीबी रूप से जुड़ी हुयी थी. शिकायत के अनुसार एंटीगुआ पुलिस का दावा करने वाले लोगों और भारतीयों की तरह दिखने वाले भाड़े के सैनिकों ने उसका अपहरण किया था.

फरार चोकसी भारत में 13,500 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में वांछित है और उसका डोमिनिका चाइना फ्रेंडशिप अस्पताल में हिरासत में इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें: एंटीगुआ पुलिस ने मेहुल चोकसी के ‘अपहरण’ मामले में जांच शुरू की: PM गैस्टन ब्राउन


 

share & View comments