scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशजैव ईंधन प्राधिकरण के सीईओ एवं संविदाकर्मी को पांच लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

जैव ईंधन प्राधिकरण के सीईओ एवं संविदाकर्मी को पांच लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, सात अप्रैल (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बृहस्पतिवार को जयपुर के जैव ईंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और संविदाकर्मी को परिवादी से पांच लाख रूपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एक जैव ईधन व्यापारी ने शिकायत दी की उसके व्यापार को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड हर महीने 15 लाख रूपये तथा लाईंसेंस नवीनीकरण के लिये पांच लाख रूपये रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि दल ने बृहस्पतिवार को जयपुर के योजना भवन स्थित प्राधिकरण कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरोपी सुरेन्द्र सिंह राठौड एवं संविदाकर्मी देवेश शर्मा को शिकायतकर्ता से पांच लाख रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि यहां आरोपी के चार विभिन्न परिसरों, निवास स्थान, फार्म हाउस एवं अपार्टमेंट में तलाशी जारी हैं। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज कुंज बिहारी राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments