scorecardresearch
Wednesday, 24 April, 2024
होमदेशअमेरिका के सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कोविड-19 के बताए 6 नए लक्षण

अमेरिका के सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने कोविड-19 के बताए 6 नए लक्षण

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक दुनिया भर में इसके प्रकोप में आने वाली की संख्या तीन मिलियन यानी 3,000,000 होने वाली हैै.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 के बारे में रोज़ाना नई जानकारियां सामने आ रही हैं. ताज़ा जानकारी में अमेरिका के प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने कोरोनावायरस से होने वाली बीमारी कोविड-19 के छह अन्य संभावित लक्षणों की पहचान की है.

नए संभावित लक्षणों में ठंड लगना, ठंड लगने के साथ शरीर का कांपना, मांशपेशियों में दर्द, सिर दर्द, गले में खराश और लॉस ऑफ़ टेस्ट एंड स्मेल यानी स्वाद की क्षमता खो देना शामिल हैं.

इसके पहले अमेरिका की प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान सेंटर फ़ॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने बुख़ार, सांस लेने में तकलीफ़ और खांसी को कोरोनावायरस के संभावित लक्षण माना था.

सीडीसी द्वारा बताए गए पहले के तीन और अभी के छह लक्षण को मिला दें तो इनके मुताबिक अब तक इस बीमारी के कुल 9 लक्षणों के बारे में पता लगाया जा चुका है.


यह भी पढ़ेंः कोविड की टेस्टिंग जितनी भारत कर रहा है वो सही है और लॉकडाउन ने भारत की मदद की है: डॉ गुलेरिया


सीडीसी की वेबसाइट पर पहले से मौजूद जानकारी के मुताबिक अगर किसी को लगता है कि उसे कोविड से जुड़े आपातकालीन लक्षण हैं तो उसे तुरंत मेडिकल सहायता लेनी चाहिए. आपातकालीन लक्षणों में सांस लेने में तकलीफ़, सीने में लगातार दर्द या दबाव और होठों का नीला पड़ जाना शामिल है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कोरोना की चपेट में लगभग 30 लाख़ लोग, भारत में संक्रमितों की संख्या 26,664 

पूरी दुनिया को तेज़ी से अपनी चपेट में ले रहे इस वायरस को लेकर जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद ताज़ा जानकारी के मुताबिक दुनियाभर में इसके प्रकोप में आने वालों की संख्या तीन मिलियन यानी 3,000,000 होने वाली है. फिलहाल ये नंबर 2,973,264 है.

सबसे ज़्यादा प्रभावित पांच देशों में अमेरिका, स्पेन, इटली, फ्रांस और जर्मनी शामिल हैं. ब्रिटेन की हालत भी काफ़ी ख़राब है. इटली में 26,664 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं जो कि किसी भी देश के तुलना में सबसे ज़्यादा हैं. 40 दिनों के लॉकडाउन के बाद भारत में कोविड के कुल मामलों की संख्या 27892 हो गई है.

केंद्रयी स्वास्थ्य मंंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक दुख की बात ये है कि अब तक इससे 872 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि 6184 लोग अब तक इससे ठीक हो चुके हैं.

share & View comments