scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशभारत-बांग्लादेश सीमा पर कर रहे थे मवेशी तस्करी, BSF की फायरिंग में एक की मौत

भारत-बांग्लादेश सीमा पर कर रहे थे मवेशी तस्करी, BSF की फायरिंग में एक की मौत

धुबरी सेक्टर में बीएसएफ के डीआईजी ने बताया, 'आज सुबह धुंध का फायदा उठाकर भारतीय सीमा की तरफ से 20-25 लोग मवेशी तस्करी के लिए गए. बांग्लादेश की तरफ से भी 20-25 तस्कर आए थे.'

Text Size:

नई दिल्ली: असम के मनकाचर ज़िले में रविवार को भारत की सीमा पर तस्करी के दौरान BSF की फ़ायरिंग में एक बांग्लादेशी मवेशी तस्कर की मौत हो गई.

धुबरी सेक्टर में बीएसएफ के डीआईजी ने बताया, ‘आज सुबह धुंध का फायदा उठाकर भारतीय सीमा की तरफ से 20-25 लोग मवेशी तस्करी के लिए गए. बांग्लादेश की तरफ से भी 20-25 तस्कर आए थे.’

धुबरी सेक्टर के BSF के DIG जेसी नायक बताया, ‘असम सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका तो वे नहीं माने और उन्होंने तार काटने की कोशिश की. इस दौरान हमारे सुरक्षाबलों ने एक राउंड फ़ायरिंग की. एक गोली बांग्लादेश तस्कर के कमर में लगी और उसकी मौत हो गई.’

गौरतलब है कि भारत बांग्लादेश सीमा पर गौ तस्करी की खबरें अक्सर सामने आती रहते हैं. बीएसएफ के जवान सीमा पर आए दिन इसको लेकर जूझते हैं.

share & View comments