देवरिया (उप्र), 12 नवम्बर (भाषा) देवरिया जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक वांछित पशु तस्कर घायल हो गया, जब उसने कथित तौर पर एक अधिकारी से पिस्तौल छीन ली और हिरासत से भागने की कोशिश करते हुए गोली चला दी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार रेड्डी के अनुसार, आरोपी की पहचान खुखुंदू थाना क्षेत्र के परसिया करकटही निवासी दिलीप सोनकर के रूप में हुई है, जिसे शुरू में अपराध विरोधी एक विशेष अभियान के दौरान मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया था।
रेड्डी ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान, बनकटा थाने की एक पुलिस टीम ने 11 गोवंशीय पशुओं को ले जा रहे एक पिकअप ट्रक को रोका और सोनकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए।
उन्होंने बताया कि सोनकर ने पेट में दर्द की शिकायत की। इसके बाद मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय, उसने दास नरहिया मोड़ के पास शौच करने के लिए अनुमति मांगी।
अधिकारी ने कहा कि जैसे ही वह वाहन से बाहर निकला, उसने उप-निरीक्षक की पिस्तौल छीन ली और पुलिस टीम पर गोलियां चला कर भागने की कोशिश की।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार रेड्डी ने कहा, ‘पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी। उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया गया।’
उन्होंने बताया कि सोनकर को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पुलिस हिरासत में उसका इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सोनकर आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं।
रेड्डी ने कहा, ‘अपनी गिरफ्तारी के बाद, उसने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर गोलीबारी की। जवाब में, पुलिस को खुद को बचाने के लिए गोलियां चलानी पड़ीं।’
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
