भुवनेश्वर/बालासोर, 18 जुलाई (भाषा) ओडिशा के बालासोर स्थित फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज की एक छात्रा की आत्मदाह के बाद मौत के मामले में शुक्रवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तथ्यान्वेषण टीम कॉलेज पहुंची।
यूजीसी की टीम उन एजेंसियों में से एक है जो मामले की जांच कर रही हैं।
मामले की जांच कर रही राज्य उच्च शिक्षा विभाग की टीम ने कॉलेज की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) के सदस्यों से मुलाकात की।
छात्रा के पिता ने आईसीसी पर पक्षपात का आरोप लगाया है।
एक अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कर रही पुलिस की अपराध शाखा ने छात्रा के परिवार से मुलाकात की और एक पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज एकत्र किया ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या छात्रा ने आत्मदाह के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन वहां से प्राप्त किया था।
बालासोर के कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न करने वाले एक प्रोफेसर के खिलाफ ‘‘कार्रवाई नहीं होने’’ के कारण आत्मदाह कर लिया था।
लगभग 60 घंटे तक जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद सोमवार रात एम्स-भुवनेश्वर में उस छात्रा की मौत हो गई थी।
यूजीसी की टीम ने प्राचार्य व अन्य हितधारकों से भी मुलाकात की। टीम अध्यक्ष प्रो. मित्तल ने निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
भाषा राखी शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.