scorecardresearch
Thursday, 26 September, 2024
होमदेशभोपाल में लापता बच्ची का शव पानी की टंकी में मिला

भोपाल में लापता बच्ची का शव पानी की टंकी में मिला

Text Size:

भोपाल, 26 सितंबर (भाषा) भोपाल में एक बहुमंजिला इमारत में बंद फ्लैट की पानी की टंकी में बृहस्पतिवार को पांच वर्षीय बच्ची मृत पाई गई। लड़की दो दिन पहले लापता हुई थी।

शव मिलने के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने हत्यारों के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी और शाहजहांनाबाद थाने का घेराव किया।

सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर को लापता हुई बच्ची का पता लगाने के लिए कम से कम 100 पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ड्रोन और गोताखोरों (आस-पास के जल निकायों में तलाश के लिए) को लगाया गया था। पुलिस ने बताया कि बच्ची मंगलवार दोपहर को उस इमारत से लापता हो गई जहां उसका परिवार रहता है।

उसने बताया कि बंद घर का दरवाजा खोलने के बाद वह उसी इमारत के एक फ्लैट में मृत पाई गई।

एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

लड़की के परिवार के सदस्यों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दी। उनका दावा है कि उन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस से बंद फ्लैट खुलवाने के लिए कहा था, लेकिन पुलिस ने उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया।

प्रदर्शनकारी कुछ देर बाद सड़क से हट गए, लेकिन हत्यारों को मौत की सजा देने की मांग करते हुए थाने के बाहर अपना धरना-प्रदर्शन जारी रखा।

संपर्क किए जाने पर शाहजहांनाबाद के एक पुलिस अधिकारी ने मामले की विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह अभी कानून-व्यवस्था बनाए रखने में लगे हैं।

बच्ची का शव मिलने के बाद स्थानीय विधायक आतिफ आरिफ अकील भी थाने पहुंचे।

भोपाल के पुलिस आयुक्त एच.सी. मिश्रा और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बार-बार संपर्क की कोशिश के बाद भी उनसे संपर्क नहीं हो सका।

भाषा सं दिमो शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments