scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशभाजपा की जीत से विकास पर लगी मोहर: मुख्यमंत्री शर्मा

भाजपा की जीत से विकास पर लगी मोहर: मुख्यमंत्री शर्मा

Text Size:

जयपुर, 23 नवंबर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव में सात में से पांच सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत को ऐतिहासिक बताते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

शर्मा ने कहा कि इस जीत से देश के मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों और राजस्थान सरकार के विकास कार्यों पर अपनी मोहर लगा दी है।

मुख्यमंत्री ने शनिवार को परिणाम आने के बाद एक बयान में कहा कि यह जीत भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं के समर्पण का परिणाम है।

उन्होंने कहा, “राजस्थान उपचुनावों में हमने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों एवं 11 महीने में भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में हुए विकास कार्यों को मतदाताओं तक पहुंचाने का प्रयास किया। इसी का परिणाम है कि इस उपचुनाव में भाजपा को 2023 के विधानसभा चुनावों में मिले मतों से 15 प्रतिशत अधिक वोट प्राप्त हुए हैं।“

राज्य की सात विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने पांच पर जीत दर्ज की है।

उन्होंने कहा कि भाजपा व प्रधानमंत्री मोदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संकल्प के अनुसार समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की दिशा में काम कर रहे हैं जबकि कांग्रेस एवं अन्य दल चुनावों में झूठ और भ्रम फैलाते हैं और ऐसी राजनीति को जनता ने अपने वोट से जवाब दिया है।

शर्मा ने कहा, “हम राजस्थान के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं और इस ऐतिहासिक जीत ने हमारे इस इरादे को और भी मजबूत किया है।”

भाजपा की जीत के बाद यहां पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने उपचुनावों में भाजपा को जीत मिलने पर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments