scorecardresearch
Friday, 27 September, 2024
होमदेशभाजपा ‘आप’ समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाने में जुटी है: केजरीवाला का आरोप

भाजपा ‘आप’ समर्थकों के नाम मतदाता सूची से हटाने में जुटी है: केजरीवाला का आरोप

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी पार्टी के समर्थकों का नाम बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से हटाने (डिलीट) में जुटी है क्योंकि उसे इस बात का अहसास हो गया है कि आगामी फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह हारने वाली है।

विधानसभा सत्र में बोलते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा ने आप मतदाताओं की पहचान करने और मतदाता सूची से उनके नाम हटाने के लिए शहर के इलाकों में ‘पैसे का भुगतान करके कर्मचारी’ तैनात किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वे जानते हैं कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव बहुत बुरी तरह से हारने वाले हैं। मैंने भाजपा नेताओं से जो सीखा है वह यह है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के वोटों को हटाने और चुनावों में फर्जी मतदान सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर काम शुरू कर दिया है।’’

केजरीवाल ने दावा किया कि हर कॉलोनी में उन्होंने कुछ ‘भुगतान करके कर्मचारी’ तैनात किए हैं जो घर-घर जाकर लोगों से पूछ रहे हैं कि वे किसे वोट देते हैं, अगर कोई कहता है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को वोट दिया है तो उनका वोट हटा दिया जाता है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों को उन लोगों से सावधान रहना चाहिए जो उनके घर पहुंचकर उनसे उस पार्टी के बारे में पूछते हैं जिसे वे वोट देते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर कोई आए और आपसे पूछे कि आप किस पार्टी को वोट देते हैं, तो कहना कि मैं भाजपा को वोट देता हूं। तब आप सुरक्षित हैं और आपका नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया जाएगा।’’

आप के राष्ट्रीय संयोजक ने यह भी कहा कि शहर के लोगों को यह सुनिश्चित करने के लिए हर दिन निर्वाचन आयोग की वेबसाइट देखनी चाहिए कि उनके नाम मतदाता सूची से हटाए नहीं गए हैं।

भाषा संतोष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments