scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमदेशभाजपा ने नागमंगला हिंसा पर 'तथ्यान्वेषी समिति' गठित की

भाजपा ने नागमंगला हिंसा पर ‘तथ्यान्वेषी समिति’ गठित की

Text Size:

बेंगलुरू, 13 सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई ने मांड्या जिले के नागमंगला में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुई हिंसा पर शुक्रवार को पांच सदस्यीय ‘तथ्यान्वेषी समिति’ गठित की।

शहर में जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसके बाद भीड़ ने पथराव किया और कई दुकानों तथा वाहनों को निशाना बनाया, जिससे बुधवार रात को क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया।

इस समिति में विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण, विधायक एवं पूर्व मंत्री बी. बसवराज, पूर्व मंत्री के सी नारायण गौड़ा, राज्य सचिव लक्ष्मी अश्विन गौड़ा और पूर्व आईपीएस अधिकारी भास्कर राव शामिल हैं।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी. वाई. विजयेंद्र ने समिति के गठन की घोषणा करते हुए एक बयान में कहा कि समिति को घटनास्थल का दौरा करने, वस्तुस्थिति की पड़ताल करने और एक सप्ताह के भीतर एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments