scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशBJP कार्यकारिणी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को एक साल तक बढ़ाने का फैसला किया

BJP कार्यकारिणी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को एक साल तक बढ़ाने का फैसला किया

रक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि मोदी के नेतृत्व और नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 से भी अधिक बहुमत से जीत हासिल करेगी.

Text Size:

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के कार्यकाल को एक साल तक बढ़ा दिया गया है.

पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने मंगलवार को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकारिणी बैठक स्थल पर संवाददाता सम्मेलन में इस जानकारी को साझा करते नड्डा के नेतृत्व की सराहना की.

शाह ने कहा कि नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी को कई अहम चुनावों में जीत मिली है.

नड्डा के कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रखा था, जिसे सभी सदस्यों ने स्वीकार किया.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

रक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और नड्डा की अध्यक्षता में बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में 2019 से भी अधिक बहुमत से जीत हासिल करेगी.

बता दें कि इस साल त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, कर्नाटक, मिजोरम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं.

गौरतलब है कि नड्डा का तीन साल का कार्यकाल इसी साल 20 जनवरी को समाप्त हो रहा था. इसके पहले वह जुलाई 2019 में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे. उसके बाद 20 जनवरी 2020 को उन्होंने पूर्णकालिक अध्यक्ष के तौर पर पार्टी की कमान संभाली थी.

जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कहा कि पीएम मोदी की वजह से दुनियाभर में भारत के लोगों का मान सम्मान बढ़ा है. बैठक में नड्डा ने रूस यूक्रेन युद्ध का भी ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि यूक्रेन और रूस की लड़ाई में पीएम मोदी के कहने पर लड़ाई एक दिन के लिए रोकी गई, ये बहुत बड़ी बात है.

बीजेपी के संविधान के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष को लगातार तीन साल के लिए दो कार्यकाल दिए जाने का प्रावधान है.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक राष्ट्रीय राजधानी स्थित नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के कन्वेंशन सेंटर में सोमवार को शुरू हुई थी. बैठक का आज दूसरा और आखिरी दिन है.

प्रधानमंत्री मंगलवार सुबह कार्यकारिणी स्थल पहुंचे. उनके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित पार्टी के करीब 350 वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकारिणी में शिरकत की. इनमें पार्टी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री व पांच उपमुख्यमंत्री तथा 35 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं.

मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले नड्डा का जन्म बिहार की राजधानी पटना में दो दिसंबर 1960 को हुआ था.


यह भी पढ़ेंः हरियाणा महापंचायत की यौन उत्पीड़न के आरोपी मंत्री को हटाने की मांग, ‘या करें बड़े विरोध का सामना’ 


 

share & View comments