scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेशBJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, क्रिप्टो के जरिए रूस के लिए मांगी गई मदद

BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक, क्रिप्टो के जरिए रूस के लिए मांगी गई मदद

केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, 'हमें इस हैक की जानकारी है और सीईआरटी इस पर नजर रख रही है.' नड्डा का अकाउंट बहाल कर लिया गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक हो गया जिसके बाद यूक्रेन और रूस को लेकर कुछ ट्वीट्स किए गए. हालांकि कुछ ही देर में भाजपा अध्यक्ष का ट्विट हैंडल फिर से बहाल कर लिया गया.

हैक होने के बाद हुए ट्वीट्स में क्रिप्टोकरेंसी के जरिए रूस को मदद करने की बात कही गई. हैकर्स ने पहले यूक्रेन की मदद के लिए क्रिप्टोकरेंसी के जरिए मदद की मांग की लेकिन कुछ ही देर बाद ट्वीट कर रूस की मदद करने की अपील की.

जेपी नड्डा के हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा गया, ‘यूक्रेन के लोगों के साथ खड़े हों. अब क्रिप्टोकरेंसी दान स्वीकार करना.’

एक और ट्वीट में लिखा गया, ‘सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया. यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है.’

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

नड्डा के अकाउंट हैक पर केंद्रीय आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘हमें इस हैक की जानकारी है और सीईआरटी इस पर नजर रख रही है.’

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है जो अभी भी जारी है. इस बीच भारत अपने नागरिकों को युद्ध प्रभावित यूक्रेन से बाहर निकाल रहा है.


यह भी पढ़ें: कोविड-19: भारत में उपचाराधीन मामलों की संख्या गिरकर 1,11,472 हुई


लगातार हैक हो रहे हैं अकाउंट

बता दें कि जेपी नड्डा के ट्विटर पर 2.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं वहीं वो 226 लोगों को खुद भी फॉलो करते हैं.

हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब किसी भारतीय नेता का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ हो. 12 दिसंबर 2021 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी कुछ देर के लिए हैक हुआ था.

इससे पहले भारत सरकार के आईबी मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट भी इसी साल जनवरी में हैक हुआ था.


यह भी पढ़ें: संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्यों के प्रति नागरिकों को कौन करेगा जागरूक


 

share & View comments