scorecardresearch
Friday, 29 March, 2024
होमदेश'बेस्ट पायलट, शौर्य चक्र' से नवाजे जा चुके हैं Cpt. वरुण, इलाज के लिए बैंगलुरु किया जाएगा एयरलिफ्ट

‘बेस्ट पायलट, शौर्य चक्र’ से नवाजे जा चुके हैं Cpt. वरुण, इलाज के लिए बैंगलुरु किया जाएगा एयरलिफ्ट

वरुण सिंह का परिवार पूरा परिवार भारतीय सेनाओं में अपनी सेवा दे रहा है. वरुण सिंह के पिता भी करनल रह चुके हैं. फिलहाल वह लाइफ सपोर्ट में है. वरुण बहुत जल गए हैं और उन्हें काफी चोटें आई हैं.

Text Size:

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों की जान चली गई. बुधवार को हुए इस हवाई हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति बचे- ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह. कैप्टन सिंह की हालात अभी नाजुक बनी हुई है. उनके कई बड़े ऑपरेशन हुए हैं.

भाग्य को चकमा देने वाले कैप्टन वरुण सिंह फिलहाल लाइफ सपोर्ट पर हैं. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रसाद सिंह के भतीजे हैं, अखिलेश सिंह ने दिप्रिंट से बात करते हुए बताया है ‘आगे के 48 घंटे उनके लिए बेहद अहम हैं.’

‘उनके कुछ बड़े ऑपरेशन हुए हैं और उन्हें अभी देखरेख में रहा जा रहा है. अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंग्टन के मिलिट्री अस्पताल से बैंगलुरु कमांड अस्पताल में ट्रांसफर किया जाना है.’

बर्न ज्यादा है जल्द कराया जाएगा एयरलिफ्ट

अखिलेश सिंह ने कहा, ‘ज्यादा जल गए हैं और चोट भी ज्यादा है. जल्द ही उन्हें बैंगलुरु एयरलिफ्ट कराया जाएगा. अभी वह आईसीयू में है और स्टेबल है लेकिन हालत गंभीर है.’

दिप्रिंट से बातचीत में अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि वरुण सिंह का परिवार पूरा परिवार भारतीय सेनाओं में अपनी सेवाएं दे रहा है. वरुण सिंह के पिता भी करनल रह चुके हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

भारतीय वायुसेना ने जानकारी दी है कि सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में घायल हुए भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह स्थित डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज में डायरेक्टिंग स्टाफ है.

शौर्य चक्र से किया गया सम्मानित

अखिलेश सिंह प्रसाद बताते हैं, ‘कैप्टन वरुण सिंह अपने बैच के बेस्ट पायलटों में से एक रहे हैं. वह कई स्क्वाड भी लीड कर चुके हैं. उन्हें इसी साल शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया गया था. वरुण को बेस्ट पायलट अवार्ड से भी सम्‍मानित किया जा चुका है.’

साल 2020 में एक हवाई इमरजेंसी के दौरान अपने लड़ाकू विमान तेजस को बचाने के लिए कैप्टन वरुण सिंह ने 10 हजार फीट की ऊंचाई से विमान की सफल लैंडिग कराई थी. जिसके लिए इसी साल 15 अगस्त को कैप्टन वरुण सिंह को शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था.

सेना से जुड़ा है परिवार

वरुण सिंह उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. उनके के पिता कर्नल केपी सिंह भी सेना से रिटायर हो चुके हैं। छोटे भाई भी जल सेना में कार्यरत हैं. लेकिन डीएसएससी में सर्विस देने के कारण उनका पूरा परिवार तमिलनाडु में रहता है.

वरुण सिंह अपनी पत्नी गीतांजली, बेटे रिद रमन और बेटी आराध्या उनके साथ तमिलनाडु में रहते हैं. वरुण सिंह के भाई लेफ्टिनेंट कमांडर तनुज सिंह मुंबई नेवी में हैं.

‘मेरा बेटा बहुत बहादुर है’

वरुण सिंह के पिता केपी सिंह भोपाल में रहते हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरा बेटा बहुत बहादुर है वह हर परिस्थिति से लड़ना जानता है. जब केपी सिंह को हादसे की सूचना मिली तो वह मुंबई में मौजूद थे.’

इंडियन एयरफोर्स ने बताया था कि सीडीएस रावत बुधवार को स्टाफ कोर्स के फैकल्टी और स्टूडेंट्स को संबोधित करने के लिए वेलिंगन नीलगिरी स्थिति डीएसएससी के दौरे पर थे. कैप्टन वरूण सिंह भी बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर में मौजूद थे. बिपिन रावत को रिसीव करने के लिए उन्हें प्रोटोकॉल ऑफिसर बनाया गया था.

देश कर रहा सलामती की दुआ

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में खड़े होकर कैप्टन वरुण सिंह की हालत की जानकारी दी. उन्होंने संसद में कहा, ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह लाइफ सपोर्ट पर हैं और उन्हें बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.’

पुडुचेरी के पूर्व सीएम वी नारायणसामी ने भी कैप्टन वरुण सिंह के जल्दी ठीक होने की कामना की है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अकेले जीवित बचे, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत व 11 अन्य भी थे. वरूण का इलाज वेलिंगटन अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज कर रहा है मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

कांग्रेस पार्टी ने भी ट्विटर पर लिखा, कांग्रेस परिवार लाखों भारतीयों के साथ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के स्वास्थ्य और जल्दी ठीक होने की कामना करती है.


यह भी पढ़ें- बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे पर राजनाथ सिंह ने संसद को बताया- ट्राई सर्विस जांच के दिए आदेश


share & View comments