scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशबिहार के मुजफ्फरपुर मस्जिद में भगवा झंडा लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर मस्जिद में भगवा झंडा लगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

यह घटना रविवार को रामनवमी के दिन हुई. मुजफ्फरपुर एसएसपी ने सोमवार को बताया कि प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

Text Size:

पटना: बिहार पुलिस ने मुजफ्फरपुर की एक मस्जिद पर कथित रूप से भगवा झंडा लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयंत कांत ने यह जानकारी दी.

यह घटना रविवार को रामनवमी के दिन हुई. मुजफ्फरपुर एसएसपी ने सोमवार को बताया कि प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है.

पुलिस के अनुसार, बिहार के मुजफ्फरपुर में रामनवमी के जुलूस के दौरान एक व्यक्ति को एक मस्जिद की दीवार पर चढ़ते और उसके गेट के ऊपर भगवा झंडा लगाते देखा गया. बाइक सवार, तलवारें लहराते हुए और हॉकी स्टिक पर सवार कई पुरुषों ने उनका उत्साहवर्धन किया। पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है.

पुलिस ने कहा, ‘मुजफ्फरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडा हटाया; स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। हालांकि, घटना के बाद से कोई सांप्रदायिक भड़क नहीं है.’


यह भी पढ़ें : JNU में मीट विवाद को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी, VC ने कहा- हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी


 

share & View comments