scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशबिहार पुलिस ने दुलार चंद यादव की मौत के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह और दो अन्य को गिरफ्तार किया

बिहार पुलिस ने दुलार चंद यादव की मौत के मामले में पूर्व विधायक अनंत सिंह और दो अन्य को गिरफ्तार किया

Text Size:

पटना, दो नवंबर (भाषा) बिहार के विवादास्पद पूर्व विधायक और मोकामा सीट से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार अनंत सिंह को जन सुराज के समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के सिलसिले में शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के टिकट पर मोकामा सीट से फिर से चुनावी मैदान में उतरे हैं।

सिंह यादव की हत्या के बाद से जांच के घेरे में हैं। यादव का हाल ही में सिंह के समर्थकों से झगड़ा हुआ था। सिंह को राज्य की राजधानी से लगभग 200 किलोमीटर दूर बाढ़ स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने दो अन्य व्यक्तियों मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को भी गिरफ्तार किया है जो घटना के समय मौजूद थे।

तीनों को जल्द ही मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।

यादव की बृहस्पतिवार को पटना के मोकामा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार करते समय मौत हो गई।

घटना भदौर और घोसवारी थानों के पास मोकामा इलाके में हुई थी।

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने पटना के जिलाधिकारी त्यागराजन एस एम के साथ देर रात संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पुलिस ने दुलार चंद यादव की हत्या के सिलसिले में तीन लोगों – अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम को गिरफ्तार किया है।’’

एसएसपी ने बताया कि यादव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, किसी कठोर और कुंद वस्तु से हृदय और फेफड़ों को चोट पहुंचने के कारण हृदय गति रुकने से यादव की मौत हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह हत्या का मामला है।’’

शर्मा ने बताया कि जांच में यह भी पता चला है कि घटना के समय तीनों मौजूद थे।

एसएसपी ने कहा, ‘‘यादव की हत्या के मामले में पुलिस की जांच के तहत उन्हें गिरफ्तार किया गया है। घटना की जांच के लिए पुलिस ने कुल चार प्राथमिकी दर्ज की हैं, जिनमें से एक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित है।’’

उन्होंने बताया कि सिंह का नाम एक प्राथमिकी में शामिल है।

कई बार विधायक रहे सिंह की पत्नी नीलम देवी फिलहाल मोकामा सीट से विधायक हैं। सिंह पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है क्योंकि उनके बड़े काफिले के साथ घूमने के मामले सामने आए हैं।

यादव की हत्या के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने अपने समर्थकों और यादव के बीच झड़प की बात स्वीकार की थी, हालांकि उन्होंने ‘अंडरवर्ल्ड’ और स्थानीय राजनीति में अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी सूरजभान पर दोष मढ़ने की कोशिश की थी। सूरजभान की पत्नी वीणा देवी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर इस सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

1990 के दशक के कुख्यात गैंगस्टर यादव की अनंत सिंह से शत्रुता थी।

इस बीच, निर्वाचन आयोग ने बिहार के मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान हुई हिंसा पर कड़ा रुख अपनाते हुए शनिवार को पटना के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के तबादले और तीन अन्य अधिकारियों पर कार्रवाई का आदेश दिया।

बिहार में छह और 11 नवंबर को दो चरण में मतदान होगा तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी।

भाषा सिम्मी जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments