scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशभोपाल: सेवानिवृत्त पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के यहां छापा, करोड़ों रुपये का सोना, नकदी बरामद

भोपाल: सेवानिवृत्त पीडब्ल्यूडी इंजीनियर के यहां छापा, करोड़ों रुपये का सोना, नकदी बरामद

Text Size:

भोपाल, नौ अक्टूबर (भाषा) लोकायुक्त पुलिस ने बृहस्पतिवार को भोपाल और नर्मदापुरम जिले में मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक सेवानिवृत्त इंजीनियर के कई परिसरों पर छापे मारे और कई करोड़ रुपये का सोना तथा नकदी बरामद की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इन छापों के दौरान सोना और नकदी के अलावा जमीन के दस्तावेज, वाहन और 17 टन शहद बरामद किया गया।

भोपाल के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक डी राठौड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जीपी मेहरा द्वारा अपने सेवा कार्यकाल के दौरान भ्रष्ट गतिविधियों के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित करने की शिकायतों के आधार पर लोकायुक्त के महानिदेशक योगेश देशमुख की देखरेख में छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘सत्यापित सूचना के आधार पर मेहरा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। अनिवार्य मंजूरी मिलने के बाद छापेमारी की गई। जहां तक शहद का सवाल है, हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या वह इसे बेचने के कारोबार में थे।’’

लोकायुक्त की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मणिपुरम कॉलोनी में मेहरा के आवासों और दाना पानी के पास ओपल रीजेंसी, भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में उनके कारखाने केटी इंडस्ट्रीज और नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर तहसील के सैनी गांव में उनकी संपत्ति पर एक साथ छापेमारी की गई।

अधिकारियों ने उनके मणिपुरम कॉलोनी स्थित आवास (हाउस नंबर ए-6) पर छापेमारी के दौरान 8.79 लाख रुपये नकद, करीब 50 लाख रुपये के सोने और चांदी के आभूषण, 56 लाख रुपये की सावधि जमा और करीब 60 लाख रुपये के अन्य कीमती सामान और संपत्ति के कई दस्तावेज बरामद किए।

लोकायुक्त की टीम ने उनके ओपल रीजेंसी फ्लैट (ए ब्लॉक, फ्लैट नंबर 508) से 26 लाख रुपये नकद, लगभग 3.05 करोड़ रुपये मूल्य का 2.649 किलोग्राम सोना और लगभग 5.93 लाख रुपये मूल्य की 5.523 किलोग्राम चांदी के साथ-साथ संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किए।

उन्होंने कहा, ‘‘केटी इंडस्ट्रीज में तलाशी के दौरान फैक्टरी के उपकरण, कच्चा माल, तैयार माल और स्वामित्व के कागजात बरामद हुए।’’

अधिकारी ने बताया कि इस इकाई का स्वामित्व मेहरा के बेटे रोहित और कैलाश नायक के पास है।

सोहागपुर तहसील के सैनी गांव में टीम को 17 टन शहद, छह ट्रैक्टर, उच्च मूल्य वाली कृषि मशीनरी, 32 निर्माणाधीन कॉटेज, सात पूर्ण कॉटेज, दो मछली फार्म, दो गौशालाएं, दो बड़े तालाब और एक मंदिर मिला। कई जमीन और संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मेहरा और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर पंजीकृत फोर्ड एंडेवर, स्कोडा स्लाविया, किआ सोनेट और मारुति सियाज कारों की भी पहचान की गई है, जबकि सावधि जमा, शेयर और बीमा पॉलिसी से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

भाषा ब्रजेन्द्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments