scorecardresearch
Sunday, 16 November, 2025
होमदेशबंगाल: भाजपा ने टीएमसीपी नेता पर टैगोर, मोदी, शाह की तस्वीरें जलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया

बंगाल: भाजपा ने टीएमसीपी नेता पर टैगोर, मोदी, शाह की तस्वीरें जलाने की कोशिश करने का आरोप लगाया

Text Size:

कोलकाता, सात सितंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) के एक छात्र नेता पर चंचोल कॉलेज परिसर में रवींद्रनाथ टैगोर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरों को जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि इस कृत्य से देश भर के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के अलावा भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने अपने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें कथित तौर पर टीएमसीपी की चंचोल कॉलेज इकाई के अध्यक्ष भाजपा शासित राज्यों में बंगालियों पर कथित अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मोदी, शाह और टैगोर की तस्वीरों को आग लगाने का प्रयास करते हुए दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की बर्बरता और दुस्साहस पूरे बंगाली समाज का सिर नीचा करता है और हर भारतीय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाता है।’’

हालांकि, ‘पीटीआई-भाषा’ वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ‘‘भाषा आंदोलन के नाम पर पाखंड करने और झूठा नाटक’’ करने का आरोप लगाते हुए मजूमदार ने कहा कि टैगोर की तस्वीर को जलाने की कोशिश बंगालियों की संस्कृति के साथ विश्वासघात और बंगाली ‘अस्मिता’ की भावना को ठेस पहुंचाने के समान है।

मजूमदार ने पुलिस और प्रशासन से इस तरह के कृत्य के दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के चंचोल विधायक निहार रंजन घोष ने कहा कि भाजपा ऐसे निराधार आरोपों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

चंचोल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में स्थित है।

भाषा सुरभि संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments