scorecardresearch
Saturday, 30 November, 2024
होमदेशअच्छे पड़ोसी बनें, नफरत और विभाजन की आग न भड़काएं : मणिपुर सरकार का मिजोरम के मुख्यमंत्री पर हमला

अच्छे पड़ोसी बनें, नफरत और विभाजन की आग न भड़काएं : मणिपुर सरकार का मिजोरम के मुख्यमंत्री पर हमला

Text Size:

इंफाल, 29 नवंबर (भाषा) मणिपुर सरकार ने शुक्रवार रात मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें ‘अच्छे पड़ोसी’ बनकर ‘बेहतर राजनेता’ बनने की कोशिश करनी चाहिए, न कि ‘अवांछित टिप्पणियों’ के जरिए ‘नफरत और विभाजन’ की आग भड़कानी चाहिए। एक बयान में यह जानकारी दी गयी ।

मणिपुर ने एक बयान में कहा कि भारत को म्यामां, भारत और बांग्लादेश के निकटवर्ती क्षेत्रों को मिलाकर ‘कुकी-चिन ईसाई राष्ट्र बनाने के बड़े एजेंडे’ से सावधान रहना चाहिए।

मणिपुर सरकार का यह बयान लालदुहोमा द्वारा हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए साक्षात्कार की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि एन बीरेन सिंह राज्य, इसके लोगों और भाजपा के लिए बोझ हैं और उनके प्रशासन की तुलना में राष्ट्रपति शासन भी बेहतर है।

भाषा रंजन शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments