कोलकाता, 30 नवंबर (भाषा) कोलकाता पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को बिना किसी वैध यात्रा दस्तावेज के भारत में प्रवेश करने को लेकर यहां एक होटल से गिरफ्तार किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सलीम मटुब्बर को शुक्रवार को यहां एक होटल से गिरफ्तार किया गया, जहां उसने फर्जी पहचान दस्तावेज जमा किये थे।
मटुब्बर ने दावा किया कि वह बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) का पूर्व स्थानीय नेता है और दो साल पहले कोलकाता आया था।
पुलिस ने उसके खिलाफ विदेशी (नागरिक) अधिनियम और धोखाधड़ी से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
जांच के दौरान पुलिस ने रवि शर्मा नाम से एक फर्जी आधार कार्ड जब्त किया, जिसका इस्तेमाल उसने फर्जी भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के लिए किया था।
भाषा
शुभम सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.