ईटानगर, आठ अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में छात्रों के एक संगठन ने सरकार से हिंसा प्रभावित बांग्लादेश से अवैध प्रवासियों के संभावित प्रवेश को रोकने के लिए अंतरराज्यीय सीमा पर सतर्कता बढ़ाने की अपील की है।
राज्य के गृह मंत्री मामा नटुंग को सौंपे गए एक ज्ञापन में ‘ऑल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन’ (एएपीएसयू) ने कहा कि कई खबरों से पता चलता है कि पड़ोसी देश में अनेक लोग विस्थापित हो गए हैं और उन्होंने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का प्रयास किया है।
एएपीएसयू ने कहा, ‘‘बांग्लादेश में अशांति के बीच हमें बड़ी संख्या में लोगों के विस्थापित होने और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की उनकी कोशिश की परेशान करने वाली खबरें मिली हैं।’’
छात्र संगठन ने ज्ञापन में कहा कि वह ‘‘अरुणाचल प्रदेश में अवैध प्रवासियों के संभावित प्रवेश को लेकर बहुत चिंतित है, जो हमारे राज्य की जनजातीय पारिस्थितिकी और जनसांख्यिकीय संतुलन को बिगाड़ सकता है।’’
इसने कहा, ‘‘हम सरकार से किसी भी अवैध प्रवासन को रोकने के लिए गंभीर और तत्काल कदम उठाने की पुरजोर अपील करते हैं।’’
एएपीएसयू ने कहा कि उसका दृढ़ विश्वास है कि ये उपाय मूल समुदायों के हितों की रक्षा और राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक अखंडता को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं।
इसने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि सरकार इस ज्वलंत मुद्दे को हल करने के लिए तुरंत और निर्णायक रूप से कार्य करेगी।’’
बांग्लादेश में सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 440 हो गई। इस हिंसा प्रभावित देश में सेना स्थिति को नियंत्रण में लाने में जुटी है।
भाषा राजकुमार नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.