scorecardresearch
Friday, 6 December, 2024
होमदेशउप्र के बरेली, संभल और मेरठ में दरोगा समेत पुलिसकर्मियों पर हमला, दो मामलों में 14 आरोपी गिरफ्तार

उप्र के बरेली, संभल और मेरठ में दरोगा समेत पुलिसकर्मियों पर हमला, दो मामलों में 14 आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

बरेली/संभल/मेरठ, एक नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली, संभल और मेरठ जिलों में अलग-अलग घटनाओं में कानून-व्यवस्था के सिलसिले में मौके पर पहुंचे दरोगा समेत पुलिसकर्मियों पर हमला करने और वर्दी फाड़ने का मामला सामने आया है।

पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि सभी मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। बरेली और मेरठ में क्रमश: नौ और पांच समेत कुल 14 आरोपी अब तक गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

पुलिस के मुताबिक बरेली जिला मुख्यालय के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में दीपावली की रात जुआ खेलने से रोकने पर जुआरियों के एक समूह ने कथित तौर पर पुलिस की टीम पर हमला कर दिया जिससे एक उप निरीक्षक (दरोगा) और एक सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, संभल जिले में एक उप निरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर हमले के एक अन्य मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

मेरठ जिले के शास्त्री नगर इलाके में हिंसक झड़प में पुलिसकर्मियों को चोटें आईं और पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचा। घटना के बाद पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) मानुष पारीक ने शुक्रवार शाम को बताया कि पुलिस टीम पर हमला करने और उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने 15 नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और एक अन्य कानून की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

पारीक ने बताया कि पुलिस ने नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने संवाददाताओं को बताया कि प्रेमनगर थाने की पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए अशोक, राहुल, वरुण कुमार, अर्जुन, कुणाल, आदेश, धीरज, विपिन और रमेश चन्द्र को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयोग की गयी दो लाठियां, लोहे की दो सरिया, ईंटें आदि बरामद की गयी हैं।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी से बचने/पहचान छुपाने के उद्देश्य से आरोपियों ने अपने बाल भी कटवा लिए थे।

आर्य के मुताबिक गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पारीक ने बताया कि दीपावली की रात पुलिस को गश्त के दौरान करीब रात साढ़े 10 बजे होली चौक के पास कुछ लोग जुआ खेलते हुए दिखाई दिए और उनके पास अन्य लोग भीड़ लगाकर खड़े हुए थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने भीड़ को देखकर लोगों से अपने-अपने घर जाने को कहा, इतने पर अशोक गाली-गलौज करने लगा।

पुलिस के अनुसार जब दरोगा शुभम चौधरी ने गाली-गलौज का विरोध किया तो धीरज, विजय, कपिल, विपिन, नन्हें, राजू, छोटेलाल, विनोद, कुणाल, आदेश, रमेश चन्द्र, अर्जुन, राहुल और वरुण कुमार समेत कई लोगों ने पुलिसकर्मियों पर बुरी तरह लाठी-डंडे, लोहे की सरिया और ईंटों से हमला किया तथा उन्होंने पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। होमगार्ड दिनेश चंद्र ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

पारीक के मुताबिक हमले में उप निरीक्षक शुभम चौधरी और सिपाही मनीष गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

संभल से मिली खबर के अनुसार जिले के जुनवाई थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच झगड़ा होने पर पहुंची पुलिस के साथ मारपीट और अभद्रता के मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्‍ण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बुधवार रात जुनवाई थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में दो पक्षों में दूध की गाड़ी घुमाने को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद पुलिस टीम पहुंची। उन्होंने लोगों से पूछताछ की तो एक परिवार के लोग उग्र हो गए और उन्होंने उप निरीक्षक सुनील भाटी एवं अन्य लोगों के साथ अभद्रता और मारपीट की।

एसपी ने बताया कि इस मामले का वीडियो भी है। मामले में शिव कुमार सहित नौ लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की हत्या के प्रयास समेत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

एसपी ने कहा कि कोई भी यदि पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मेरठ पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर मोहल्ले में पुलिसकर्मियों की पिटाई के साथ ही वर्दी भी फाड़ दी गई। घटना के संबंध में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि थाना नौचंदी में शास्त्रीनगर निवासी जितेन्द्र कुमार वर्मा और हिमांशु वर्मा के साथ मारपीट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हमलावरों के चंगुल से बचा कर सकुशल थाना नौचंदी पहुंचाने की कोशिश की।

इस बीच हमलावरों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों द्वारा सरकारी जीप व फैंटम को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई और पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। हमलावरों ने जितेन्द्र कुमार वर्मा को जान से मारने के उद्देश्य से गोलीबारी भी की, जिससे वर्मा समेत पुलिस टीम बाल बाल बची।

प्रवक्ता के अनुसार इस घटना के संबंध में थाना नौचंदी पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं समेत अन्‍य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया।

उन्होंने बताया कि नौचंदी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच उपद्रवियों अनुज वर्मा, सोनू वर्मा, सौरभ रस्तोगी, अहान शर्मा और विमलेश्‍वर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत

रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments