scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशआतिशी ने पीडब्ल्यूडी को बिना लिखित अनुमति के फाइल साझा नहीं करने का निर्देश दिया

आतिशी ने पीडब्ल्यूडी को बिना लिखित अनुमति के फाइल साझा नहीं करने का निर्देश दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) दिल्ली की मंत्री आतिशी ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को बिना लिखित अनुमति के अन्य विभागों के साथ फाइल साझा नहीं करने का निर्देश दिया है।

यह निर्देश कुछ विभागों द्वारा बिना लिखित निर्देश के फाइल मांगने की हालिया घटनाओं के बाद जारी किया गया।

आदेश में कहा गया है, ‘‘यह मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कुछ विभाग पीडब्ल्यूडी की फाइल – या तो मूल या छाया प्रति में – बिना लिखित निर्देश के मांग रहे हैं। यह निर्देशित किया जाता है कि कोई भी फाइल (मूल या छाया प्रति) लिखित निर्देश प्राप्त किए बिना किसी भी अधिकारी या विभाग (पीडब्ल्यूडी के बाहर) को नहीं दी जानी है।’’

एक अधिकारी के मुताबिक, दूसरे विभाग विभिन्न परियोजनाओं से जुड़ी फाइल मांग रहे हैं। इसके अलावा, हाल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के नवीनीकरण से जुड़ी कई फाइल भी ले ली गई थीं।

भाषा शफीक सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments