scorecardresearch
Sunday, 20 July, 2025
होमदेशअरविंदर लवली ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली

अरविंदर लवली ने प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरविंदर सिंह लवली ने सोमवार को नवगठित दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ ली।

विधानसभा की बैठक शुरू होने से पहले, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने राज निवास में लवली को पद की शपथ दिलाई।

अरविंदर लवली सदन के वरिष्ठतम विधायकों में से एक हैं। वह नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

बाद में, नये विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता को चुने जाने की संभावना है।

भाजपा ने पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में 70 में से 48 सीटें जीतकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के एक दशक लंबे शासन को समाप्त कर दिया। विपक्षी दल आप के 22 विधायक सदन में हैं।

आप विधायकों ने सर्वसम्मति से पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुना है।

भाषा राखी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments