scorecardresearch
Tuesday, 25 March, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए किये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

अरुणाचल प्रदेश ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए किये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

Text Size:

ईटानगर, 11 मार्च (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए निजी संगठनों के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बियुराम वाहगे की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग तथा ‘हंस फाउंडेशन’ एवं ‘सेल्को फाउंडेशन’ के प्रतिनिधियों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

मंत्री ने कहा कि हंस फाउंडेशन 14 स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों तथा छह सार्वजनिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उन्नत बनाने के लिए तकनीकी एवं परिचालन सहायता प्रदान करेगा।

वाहगे ने कहा, ‘‘यह अरुणाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने राज्य भर में 572 स्वास्थ्य केंद्रों में सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए ‘सेल्को फाउंडेशन’ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं।

समझौते के अनुसार, नीदरलैंड की आईकेईए फाउंडेशन और अन्य साझेदारों की मदद से लगभग 18 करोड़ रुपये का निवेश महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाओं के लिए विश्वसनीय निर्बाध बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए किया जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि इस कदम से 1,126 केडब्ल्यूपी से अधिक सौर ऊर्जा प्राप्त होगी, जिससे 20 वर्ष की अवधि में 17,000 टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कमी आएगी।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments