scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशगिरफ्तार सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पुराने फोन में पाकिस्तानी नंबर था: अदालत को बताया गया

गिरफ्तार सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पुराने फोन में पाकिस्तानी नंबर था: अदालत को बताया गया

Text Size:

पुणे, चार नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पिछले सप्ताह पुणे में गिरफ्तार किए गए एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पुराने फोन में एक पाकिस्तानी संपर्क नंबर ‘सेव’ था। अभियोजन पक्ष ने मंगलवार को एक स्थानीय अदालत को यह जानकारी दी।

एटीएस की निगरानी में रहे जुबैर हंगरगेकर (37) को 27 अक्टूबर को अलकायदा और उससे जुड़े प्रतिबंधित संगठनों के साथ कथित संबंधों और कट्टरपंथी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था।

अभियोजन पक्ष ने अदालत को यह भी बताया कि हंगरगेकर पुणे के कोंढवा क्षेत्र में ‘भड़काऊ’’ धार्मिक प्रवचन देता था। यह भी जांच की जा रही है कि इस तरह की गतिविधि के माध्यम से कितने युवा कट्टरपंथ के रास्ते पर गए।

मंगलवार को पुलिस हिरासत समाप्त होने के बाद हंगरगेकर को पुणे में विशेष गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम अदालत में पेश किया गया और उसकी हिरासत 14 नवंबर तक बढ़ा दी गई।

भाषा आशीष वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments