scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशरायगड़ा रेलवे डिवीजन के लिए क्षेत्रों का सीमांकन किया जा रहा है : रेलवे सूत्र

रायगड़ा रेलवे डिवीजन के लिए क्षेत्रों का सीमांकन किया जा रहा है : रेलवे सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जनवरी (भाषा) ओडिशा में प्रस्तावित रायगड़ा रेलवे डिवीजन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के सीमांकन की प्रक्रिया जारी है और एक बार यह पूरी हो जाने पर इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। रेलवे के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘रायगड़ा रेल डिवीजन को अभी तक अधिसूचित नहीं किया गया है क्योंकि क्षेत्रों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, जिसके बाद इसे अधिसूचित किया जाएगा।’’

पूर्व तटीय रेलवे (ईसीओआर) रेलवे जोन का मुख्यालय भुवनेश्वर में है। वर्तमान में इसमें तीन डिवीजन हैं – खुर्दा रोड, संबलपुर और वाल्टेयर।

रायगड़ा रेल डिवीजन को वाल्टेयर से अलग करके जोन का चौथा तथा देश का 70वां डिवीजन बनाया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से ओडिशा में रायगड़ा रेल मंडल भवन की आधारशिला रखी।

भाषा रवि कांत रवि कांत अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments