नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) उच्चतम न्यायालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में दिए गए एक बयान को गलत तरीके से उद्धृत करने के आरोपी एक इंफ्लूएंसर को बुधवार को अग्रिम जमानत दे दी।
न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ ने रौशन सिन्हा को जमानत देते हुए कहा कि उसकी गिरफ्तारी अनावश्यक थी और हिरासत में लेकर पूछताछ की कोई जरूरत नहीं है।
सर्वोच्च न्यायालय ने तेलंगाना उच्च न्यायालय के उस आदेश को रद्द कर दिया जिसमें सिन्हा को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया गया था।
यह मामला एक जुलाई, 2024 को संसद में दिए गए भाषण से उत्पन्न हुआ था, जिसमें गांधी ने कथित तौर पर कहा था कि ‘जो लोग खुद को हिंदू कहते हैं, वे लगातार हिंसा, घृणा और झूठ फैलाने में लगे रहते हैं’।
अगले दिन सिन्हा ने ‘एक्स’ पर गांधी की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ कैप्शन लिखा था: ‘जो हिंदू हैं वे हिंसक हैं – राहुल गांधी।’
भाषा सुमित शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
