scorecardresearch
Thursday, 27 February, 2025
होमदेशआंध्र प्रदेश सरकार 30 जनवरी को ‘व्हाट्सएप गवर्नेंस’ की शुरुआत करेगी

आंध्र प्रदेश सरकार 30 जनवरी को ‘व्हाट्सएप गवर्नेंस’ की शुरुआत करेगी

Text Size:

अमरावती, 29 जनवरी (भाषा) आंध्र प्रदेश सरकार बृहस्पतिवार से ‘व्हाट्सएप गवर्नेंस’ शुरू करने जा रही है, जिससे लोग इस ऐप के जरिए 161 सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। ऐसा हो जाने से लोगों को दस्तावेज हासिल करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा।

सचिवालय में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के सामने इस नयी पहल का प्रदर्शन किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘पहले चरण में सरकार इस ऐप के जरिए 161 सेवाएं उपलब्ध कराने जा रही है। अधिकारियों ने प्रस्तुति में मुख्यमंत्री को बताया कि इन सेवाओं का लाभ उठाने वाले लोग अपने विकल्प कैसे चुनेंगे।’’

पहले चरण में ऊर्जा, राज्य परिवहन, राजस्व, अन्न कैंटीन, मुख्यमंत्री राहत कोष और नगर निकाय के विभागों से संबंधित सेवाएं प्रदान की जाएंगी तथा दूसरे चरण में और भी सेंवाओं को इससे जोड़े जाने की उम्मीद है।

प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्री नारा लोकेश बृहस्पतिवार को ‘व्हॉट्सऐप गवर्नेंस’ सेवाओं का उद्घाटन कर सकते हैं।

भाषा खारी वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.