scorecardresearch
Saturday, 12 July, 2025
होमदेशअमिताभ बच्चन ने अभिषेक की नयी फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक की नयी फिल्म में उनके अभिनय की सराहना की

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन की हालिया फिल्म ‘कालीधर लापता’ में उनके अभिनय की सराहना की। यह फिल्म मधुमिता सुंदररमन द्वारा निर्देशित है और शुक्रवार को जी5 पर रिलीज़ हुई।

अमिताभ बच्चन ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि फिल्म और अभिषेक के अभिनय को दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।

उन्होंने लिखा, ‘‘कालीधर लापता’ और अभिषेक के लिए जिस तरह की सराहना मिल रही है, उससे मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।’

यह फिल्म एक मध्यम आयु वर्ग के व्यक्ति की कहानी है, जिसे एक बीमारी है। जब उसे पता चलता है कि उसका परिवार उसे मेले में छोड़ने की योजना बना रहा है, तो वह वहां से भागने की कोशिश करता है। इसी सफर में उसकी मुलाकात एक अनाथ बच्चे से होती है और दोनों के बीच एक गहरा रिश्ता बनता है।

‘कालीधर लापता’ में मोहम्मद जीशान अय्यूब और निमरत कौर ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं अदा की हैं।

यह फिल्म वर्ष 2019 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म ‘केडी – ए करुप्पुदुरई’ का हिंदी रीमेक है, जिसमें एम. रामास्वामी मुख्य भूमिका में थे।

भाषा राखी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments