scorecardresearch
Friday, 19 April, 2024
होमदेशअसम-मिजोरम सीमा विवाद सुलझाने के लिए असम का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली का दौरा करेगा

असम-मिजोरम सीमा विवाद सुलझाने के लिए असम का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली का दौरा करेगा

प्रतिनिधिमंडल ने अंतर-राज्यीय सीमा के समीप लैलापुर इलाक़े का दौरा किया जहां 26 जुलाई को हुई झड़प में असम पुलिस के छह जवान और एक नागरिक की मौत हो गई थी. प्रतिनिधिमंडल ने बाद में सिलचर में बैठक की.

Text Size:

सिलचर (असम):असम विधानसभा के अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी के नेतृत्व में असम विधानसभा के 19 सदस्यों वाले एक सर्वदलीय प्रतिधिनिमंडल ने दिल्ली जाकर मिजोरम के साथ राज्य के सीमा विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने का केंद्र से आग्रह करने का शनिवार को निर्णय किया.

प्रतिनिधिमंडल ने अंतर-राज्यीय सीमा के समीप लैलापुर इलाक़े का दौरा किया जहां 26 जुलाई को हुई झड़प में असम पुलिस के छह जवान और एक नागरिक की मौत हो गई थी। प्रतिनिधिमंडल ने बाद में सिलचर में बैठक की.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल केंद्र सरकार के प्राधिकारियों से मुलाकात करेगा और उनसे जल्द से जल्द सीमा विवाद सुलझाने और संवैधानिक सीमाओं को बनाए रखना सुनिश्चित करने की अपील करेगा.’

share & View comments