scorecardresearch
Wednesday, 12 November, 2025
होमदेशअखिलेश यादव ने दिल्ली विस्फोट को लेकर सरकार की आलोचना की, खुफिया विफलता का आरोप लगाया

अखिलेश यादव ने दिल्ली विस्फोट को लेकर सरकार की आलोचना की, खुफिया विफलता का आरोप लगाया

Text Size:

लखनऊ, 12 नवंबर भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने दिल्ली में लालकिला के पास हाल में हुए विस्फोट को लेकर बुधवार को सरकार पर सवाल उठाया तथा खुफिया तंत्र की विफलता का आरोप लगाते हुए संबंधित विभागों से जवाबदेही की मांग की।

यादव ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने भूटान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बयान सुना, जहां उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन सवाल यह है कि बार-बार खुफिया तंत्र की विफलताएं क्यों हो रही हैं? ऐसी चूक के लिए कौन जिम्मेदार है?’’

उन्होंने कहा कि सरकार को या तो इन विफलताओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए या भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए खुफिया तंत्र को मजबूत करना चाहिए।

बिहार विधानसभा चुनाव के हालिया ‘एग्जिट पोल’ पर टिप्पणी करते हुए, यादव ने आरोप लगाया कि ये विपक्षी कार्यकर्ताओं को हतोत्साहित करने के इरादे से किए गए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एग्जिट पोल एक एजेंडे के तहत हमारा मनोबल गिराने के लिए किए जा रहे हैं। हमने अपने कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने का आग्रह किया है।’

भाषा चंदन जफर अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments